सागर: मध्य प्रदेश के सागर में इन दिनों कोबरा नागों का आतंक है। शहर व आसपास के इलाके में कच्चे-पक्के घर व दुकानों में काफी सांप निकल रहे हैं। बड़ा करीला इलाके के एक घर में परिजन को छप्पर की बल्ली के साथ सांप लिपटा दिखा था, जिसे रेस्क्यू करने के लिए दो घंटे की मशक्कत और पूरा छप्पर हटाने के बाद उसे पकड़ा जा सका।
स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि मोतीनगर थाना क्षेत्र की करीला बस्ती में रहने वाले मनोज पटेल के यहां से फोन आया था कि घर के छप्पर में काला सांप छिपा हुआ है। मौके पर जाकर देखा तो सांप छप्पर और बल्लियों के बीच छिपा हुआ था। सांप का सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए छप्पर को हटाना पड़ा, जब जाकर सांप पकड़ में आया। करीब दो घंटे की मशक्कत लगी थी। बबलू के अनुसार सांप कोबरा प्रजाति का बेहद जहरीला सांप है, जो करीब साढ़े चार फीट लंबा है।
सांप को पकड़ा तो तार से लिपट गया
रेस्क्यू के दौरान संभवत: पहली बार स्नेक कैचर बबलू पवार को इतनी मशक्कत करना पड़ी। दरअसल सांप को जैसे ही छप्पर हटाकर बल्लियों के बीच से पकड़ा तो वह दीवार के सहारे लगे लोहे के तार से लिपट गया। सांप का फन स्टिक में फंसा था, जबकि 80 फीसदी शरीर उसने तार में लपेट लिया। बड़ी मुश्किल से उसे तार से अलग किया जा सका। बबलू पवार ने बताया कि सांप को वे जंगल में सुरक्षित प्राकृतिक आवास में छोड़ देंगे। लोग जहरीले जीव-जंतुओं को लेकर सावधानी बरतें।
स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि मोतीनगर थाना क्षेत्र की करीला बस्ती में रहने वाले मनोज पटेल के यहां से फोन आया था कि घर के छप्पर में काला सांप छिपा हुआ है। मौके पर जाकर देखा तो सांप छप्पर और बल्लियों के बीच छिपा हुआ था। सांप का सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए छप्पर को हटाना पड़ा, जब जाकर सांप पकड़ में आया। करीब दो घंटे की मशक्कत लगी थी। बबलू के अनुसार सांप कोबरा प्रजाति का बेहद जहरीला सांप है, जो करीब साढ़े चार फीट लंबा है।
सांप को पकड़ा तो तार से लिपट गया
रेस्क्यू के दौरान संभवत: पहली बार स्नेक कैचर बबलू पवार को इतनी मशक्कत करना पड़ी। दरअसल सांप को जैसे ही छप्पर हटाकर बल्लियों के बीच से पकड़ा तो वह दीवार के सहारे लगे लोहे के तार से लिपट गया। सांप का फन स्टिक में फंसा था, जबकि 80 फीसदी शरीर उसने तार में लपेट लिया। बड़ी मुश्किल से उसे तार से अलग किया जा सका। बबलू पवार ने बताया कि सांप को वे जंगल में सुरक्षित प्राकृतिक आवास में छोड़ देंगे। लोग जहरीले जीव-जंतुओं को लेकर सावधानी बरतें।
You may also like

6 की 6, बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने अब टार्गेट किया इन खास छह सीटों को, जानिए क्यों?

दिल्ली में चलती कार बनी आग का गोला, महिला और बच्चा फंसे, इस तरह बची जान

एंटी इम्कबेंसी गायब, रेकॉर्ड मतदान, आखिरी चुनाव...नीतीश कुमार लेंगे बिहार में 10वीं बार शपथ या होगी विदाई, जान लीजिए

IGI एयरपोर्ट पर फिर तकनीकी खराबी, 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित — यात्रियों को हुई भारी परेशानी

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अंबाजी में 'आदिवासी गौरव यात्रा' को हरी झंडी दिखाएंगे




