अगली ख़बर
Newszop

इनसे कुछ मदद मिलती है क्या... क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के हाथ पर बने हनुमान जी के टैटू देखकर पूछ बैठे पीएम मोदी

Send Push
आगरा: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने बारी-बारी से खिलाड़ियों से बात की थी। जब दीप्ति की बारी आई तो पीएम मोदी बोले कहिए डीएसपी साहब कैसी हैं आप। इसके बाद उन्होंने दीप्ति के हाथ में बने हनुमान का टैटू देखकर पूछ लिया कि इनसे कुछ मदद मिलती है क्या, इस पर दीप्ति ने कहा कि मैं जब भी नर्वस रहती हूं हनुमान जी मेरी मदद करते हैं। फाइनल मैच में भी हनुमान जी को याद करके खेला था। ये सब बातें दीप्ति के भाई सुमित शर्मा ने एनबीटी ऑनलाइन से कही।

आगरा के अवधपुरी में रहने वाली ऑलराउंडर भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। दीप्ति शर्मा ने टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। दीप्ति के भाई सुमित ने बताया कि जब दीप्ति से उनकी बात हुई तो उन्होंने बताया कि पिछली बार तो हम खाली हाथ आए थे। इस बार ट्रॉफी के साथ आए हैं। इसके अलावा दीप्ति ने बताया कि वर्ल्ड के सभी मैचों में वह हाथ में बने हनुमान जी के टैटू को याद करके मैदान में जाती थी। जय श्रीराम का नारा देकर खेल की शुरुआत करती थी।


घर आने की अभी योजना नहीं
सुमित ने बताया कि दीप्ति अभी टीम के साथ है। पीएम के बाद अब वे राष्ट्रपति से मिलने जाएंगे। इसके बाद महाकाल के दर्शन भी करेंगे। मैच से पहले महाकाल के दर्शन के लिए बोला था कि अगर जीत हुई तो मंदिर आएंगे। सुमित ने बताया कि दीप्ति के घर आने की अभी कोई योजना तैयार नहीं है। अभी उनका एक रोड शो होने वाला है। इसके बाद कुछ तय हो सकेगा। सुमित शर्मा आगरा में अपनी क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं।


फाइनल में 58 रनों की पारी और पांच विकेट लिए थे
आईसीसी महिला विश्वकप के फाइनल में आलराउंटर दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। पहले दीप्ति शर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाए थे। उसके बाद गेंदबाजी से कमाल किया था। जब भारत को सबसे ज्यादा विकेट की जरूरत थी तो दीप्ति शर्मा ने भारत की वापसी कराई। उन्होंने इस मैच में 39 रन देकर पांच विकेट लिए थे। वनडे विश्वकप में दीप्ति शर्मा दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अर्धशतक लगाया और पांच विकेट लिए। इससे पहले पुरुष विश्वकप 2011 में युवराज ने आयरलैंड के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया था।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें