गोविन्दा इन दिनों काफी चर्चा में हैं और इसकी एक वजह उनकी वाइफ सुनीता भी हैं। दरअसल सुनीता आहूजा लगातार गोविन्दा को लेकर इंटरव्यू में कुछ न कुछ ऐसा बता रही हैं, जो मीडिया की सुर्खियां बन रही हैं। गोविंदा साल 1980 और 1990 के दशक में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में गिने जाते थे। जहां, उनकी एक्टिंग, कॉमेडी और डांस को लेकर फैन्स में उन्हें लेकर काफी चर्चा थी, वहीं जैसे-जैसे उन्हें सफलता मिलने लगी उन्हें देरी से सेट पर पहुंचने की लत भी लगने लगी।कहते हैं कि एक समय ऐसा आया जब गोविंदा समय पर नहीं आते और इस वजह से उन्होंने अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स तक को फिल्म 'हम' के सेट पर तीन दिनों तक इंतजार करवाया। इस फिल्म का हिस्सा रहे विजय पाटकर ने हाल ही में फिल्म के सेट से जुड़े इस किस्से को याद किया और बताया कि फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू समय पर पहुंच जाती लेकिन वहां गोविंदा के न होने की वजह से वे मनमुताबिक शॉट नहीं ले पाते थे। रजनीकांत , बच्चन साहब सभी सेट पर पहुंच जाते, गोविन्दा गायब रहते थे'फिल्मीमंत्रा' से बातचीत में विजय ने कहा, 'निर्देशक मुकुल आनंद सबके साथ सूर्योदय का शॉट लेना चाहते थे। वे तीन दिनों तक इसे शूट नहीं कर सके क्योंकि गोविंदा सेट पर मौजूद ही नहीं थे। रजनीकांत , बच्चन साहब सभी सेट पर थे। चौथे दिन, निर्देशक ने उनसे फिर अनुरोध किया और वे तब आए। जब उनसे पूछा गया कि गोविंदा की देरी को लेकर अमिताभ और रजनीकांत का क्या रिएक्शन था तो विजय ने याद करते हुए कहा- उन्होंने कुछ नहीं कहा। बच्चन साहब गोविंदा को अपने घर से उठाते थेउन्होंने बताया, 'वे सभी प्रफेशनल्स हैं इसलिए वे बिना किसी शिकायत के वहां बैठे रहे। वे इस फिलॉसफी के साथ आए थे कि मैंने प्रड्यूसर को अपना डेट और समय दे रखा है।' विजय ने ये भी बताया कि उन्होंने यहां तक सुना है कि 'बड़े मियां छोटे मियां' के दौरान भी बच्चन साहब गोविंदा को अपने घर से उठाते थे। उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के दौरान बच्चन साहब गोविंदा को अपने बंगले से उठाते थे। वह अपनी कार में आते थे, गेट के बाहर हॉर्न बजाते थे और गोविंदा को पिक करते थे।' बच्चन अपने करियर में मंदी के दौर से गुज़र रहे थेयहां याद दिला दें कि जिस समय फिल्म 'हम' रिलीज़ हुई गोविंदा एक उभरते हुए सितारे थे, वहीं बच्चन अपने करियर में मंदी के दौर से गुज़र रहे थे। साल 1990 में मूवी मैगज़ीन को दिए एक इंटरव्यू में बच्चन ने कहा था कि एक बार एक फैन ने गोविंदा के ऑटोग्राफ़ के लिए उन्हें अनदेखा कर दिया था। गोविन्दा के लिए फैन ने अमिताभ को किया था साइडउन्होंने कहा था, 'मैं गोविंदा के साथ फिल्म हम की शूटिंग कर रहा था जब कुछ यंग्सटर्स का एक समूह मेरे पास आया और उनमें से एक लड़के ने ऑटोग्राफ़ मांगा। गोविंदा मेरे पास खड़े थे। एक छोटी सी लड़की ने उस लड़के को थप्पड़ मारा और कहा- वो नहीं, ये... गोविंदा का ऑटोग्राफ लो।' बच्चन के साथ काम शुरू करने पर डरे हुए थे'आजतक' को दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा कि वह बच्चन के साथ काम शुरू करने पर डरे हुए थे। उन्होंने कहा था, 'लोग मुझे भी डराते थे कि वह हमेशा समय पर आते हैं। मैंने कहा कि मैं (समय पर) नहीं आ सकता क्योंकि मैं बहुत सारी फिल्मों में व्यस्त हूं। उन्होंने बताया था कि आखिरकार उन्होंने बच्चन के साथ बात करने का फैसला किया था। बच्चन से गोविन्दा ने कही थी ये बातगोविन्दा ने कहा था, 'मैंने उनसे रिक्वेस्ट किया कि मुझे उम्मीद है कि ये सवाल नहीं उठेगा कि मैं समय पर नहीं आता हूं। इसपर मिस्टर बच्चन ने कहा था- आप मुझे फोन दिया कीजिए और बता दीजिए कि आप किस समय आ रहे हैं। मुझे कोई दिक्कत नहीं है और अगर किसी को आपकी टाइमिंग से कोई दिक्कत है तो यह मेरी चिंता नहीं है। इस बातचीत के बाद, मैंने वह फिल्म साइन कर ली।'
You may also like
लारा दत्ता: मिस यूनिवर्स से बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री तक का सफर
17 मई को इन 4 राशियों के जीवन से दूर होगा धन का संकट, कारोबार में होगी अचानक बढ़ोतरी
Chelsea Triumphs Over Manchester United with a Narrow 1-0 Victory
Aaj Ka Panchang, 17 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
कियारा आडवाणी ने MET गाला 2025 में अपने बेबी बंप के साथ मचाई धूम