Next Story
Newszop

'शार्क टैंक' के 720 करोड़ की दौलत वाले शॉर्क की बीवी हैं एकदम हीरोइन जैसी, मिनी ड्रेस पहन जलवा बिखेर गईं प्रिया

Send Push
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने लुक को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में छाई रहती हैं। लेकिन, अब 'शार्क टैंक' के शार्क अमन गुप्ता की बीवी का ग्लैमरस अंदाज लोगों का ध्यान खींच रहा है। हसीनाइंडियन कॉउचर वीक में डिजाइनर जेजे वाल्या के शो का हिस्सा बनीं। जहां उनका बेहद स्टनिंग रूप देखने को मिला और वह अपने कातिलाना अंदाज से सबको कांटे की टक्कर देती दिखीं।

दरअसल, प्रिया यहां पति अमन के साथ छोटी- सी ब्लैक ड्रेस पहनकर आईं। जिसका शिमरी टच उनके लुक में ढेर सारी ब्लिंग ले आया और वह सबसे अलग चमकीं। हसीना का अंदाज देखकर लगा ही नहीं कि वह दो बेटियों की मां हैं। अब आप खुद ही देख लीजिए कि ऐसा उन्होंने क्या पहना था। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @piadagger)
ब्लैक कपड़ों में की ट्विनिंग image

अमन और प्रिया वैसे तो इस तरह के कम ही इवेंट्स में नजर आते हैं, लेकिन जब भी दिखाई देते हैं, तो अपने स्टाइलिश लुक्स से बाजी मार लेते हैं। यहां भी दोनों थीम को फॉलो करते हुए ऑल ब्लैक लुक में नजर आए और कपल फैशन गोल्स दे गए। दोनों का अंदाज कमाल का लगा। तभी तो फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।


पहले अमन पर डालिए नजर image

अमन ने ऑल ब्लैक लुक में एकदम हैंडसम अवतार लेकर इवेंट में एंट्री ली। जहां वह ब्लैक टी- शर्ट के साथ जैकेट और पैंट्स पहने नजर आए। वहीं, लुक में थोड़ा कलर ऐड करने के लिए उन्होंने येलो शेड वाले चश्मे लगा लिए, तो साथ ही ब्लू, येलो और ग्रे शेड वाला स्कार्फ गले में टाई किया। जिसने उनके इस लुक को और स्टनिंग बना दिया।


सेक्विन सितारों से सजी ड्रेस image

अब प्रिया के लुक की बात करें तो वह डीप वी नेकलाइन वाला हॉल्टर ड्रेस पहने हुए हैं। ब्लैक कलर की सेक्विन सितारों से सजी इस ड्रेस में हसीना का कातिलाना रूप देखने को मिला और वह अपनी अदाओं का जलवा बिखेर गईं। वहीं, उनका खुद को कैरी करने और इस लुक को स्टाइल करने का अंदाज भी काबिल-ए-तारीफ है।


फर वाली डीटेलिंग लगी बढ़िया image

प्रिया की ड्रेस में ब्लैक पतली- पलती प्लीट्स से पत्तियों की तरह का डिजाइन बना है, तो उन्हें सेक्विन सितारों से हाइलाइट किया गया है। जिससे पूरे आउटफिट में चमक आ रही है, तो नीचे स्कर्ट में दी फर वाली डीटेलिंग कमाल की लगी। जिसने उनकी ड्रेस को और किलर वाइब्स दे दी। ऐसे में स्टाइलिश छोटी- सी ड्रेस पहन हसीना अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करके गजब ढा गईं।


जूलरी से दिया क्लासी टच image

करोड़ों के मालिक की बीवी होने के बाद भी प्रिया ने अपने लुक में कुछ भी एक्स्ट्रा न करते हुए इसे क्लासी जूलरी के साथ पेयर किया। जहां उनकी शिमरी बो वाली हील्स हो या फिर एक हाथ में घड़ी और दूसरे में लेयर वाला ब्रेसलेट, सबकुछ परफेक्ट लगा। वहीं, गले में पतला- सा पेंडेंट और हाथ में रिंग पहनकर वह अपने लुक को एकदम स्टनिंग बना गईं। इसलिए ही ब्लैक शिमरी ड्रेस में उनका जलवा दिल जीत गया।


इस तरह दिया फिनिशिंग टच image

आखिर में हसीना ने अपने बालों को ब्लो ड्राई करके वॉल्यूम दी और ग्लॉसी लिप्स के साथ अपने मेकअप को भी ओवर नहीं किया। न्यूड ग्लॉसी लिप्स, ब्लश्ड चीक्स और खूबसूरत आई मेकअप उनके आउटफिट को कॉम्प्लिमेंट कर गया, तो प्यारी- सी मुस्कान लिए प्रिया का ग्लैमरस रूप देखकर कोई सच में उन्हें हीरोइन समझने की भूल भी कर सकता है।

Loving Newspoint? Download the app now