दरअसल, प्रिया यहां पति अमन के साथ छोटी- सी ब्लैक ड्रेस पहनकर आईं। जिसका शिमरी टच उनके लुक में ढेर सारी ब्लिंग ले आया और वह सबसे अलग चमकीं। हसीना का अंदाज देखकर लगा ही नहीं कि वह दो बेटियों की मां हैं। अब आप खुद ही देख लीजिए कि ऐसा उन्होंने क्या पहना था। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @piadagger)
ब्लैक कपड़ों में की ट्विनिंग

अमन और प्रिया वैसे तो इस तरह के कम ही इवेंट्स में नजर आते हैं, लेकिन जब भी दिखाई देते हैं, तो अपने स्टाइलिश लुक्स से बाजी मार लेते हैं। यहां भी दोनों थीम को फॉलो करते हुए ऑल ब्लैक लुक में नजर आए और कपल फैशन गोल्स दे गए। दोनों का अंदाज कमाल का लगा। तभी तो फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।
पहले अमन पर डालिए नजर
अमन ने ऑल ब्लैक लुक में एकदम हैंडसम अवतार लेकर इवेंट में एंट्री ली। जहां वह ब्लैक टी- शर्ट के साथ जैकेट और पैंट्स पहने नजर आए। वहीं, लुक में थोड़ा कलर ऐड करने के लिए उन्होंने येलो शेड वाले चश्मे लगा लिए, तो साथ ही ब्लू, येलो और ग्रे शेड वाला स्कार्फ गले में टाई किया। जिसने उनके इस लुक को और स्टनिंग बना दिया।
सेक्विन सितारों से सजी ड्रेस
अब प्रिया के लुक की बात करें तो वह डीप वी नेकलाइन वाला हॉल्टर ड्रेस पहने हुए हैं। ब्लैक कलर की सेक्विन सितारों से सजी इस ड्रेस में हसीना का कातिलाना रूप देखने को मिला और वह अपनी अदाओं का जलवा बिखेर गईं। वहीं, उनका खुद को कैरी करने और इस लुक को स्टाइल करने का अंदाज भी काबिल-ए-तारीफ है।
फर वाली डीटेलिंग लगी बढ़िया
प्रिया की ड्रेस में ब्लैक पतली- पलती प्लीट्स से पत्तियों की तरह का डिजाइन बना है, तो उन्हें सेक्विन सितारों से हाइलाइट किया गया है। जिससे पूरे आउटफिट में चमक आ रही है, तो नीचे स्कर्ट में दी फर वाली डीटेलिंग कमाल की लगी। जिसने उनकी ड्रेस को और किलर वाइब्स दे दी। ऐसे में स्टाइलिश छोटी- सी ड्रेस पहन हसीना अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करके गजब ढा गईं।
जूलरी से दिया क्लासी टच
करोड़ों के मालिक की बीवी होने के बाद भी प्रिया ने अपने लुक में कुछ भी एक्स्ट्रा न करते हुए इसे क्लासी जूलरी के साथ पेयर किया। जहां उनकी शिमरी बो वाली हील्स हो या फिर एक हाथ में घड़ी और दूसरे में लेयर वाला ब्रेसलेट, सबकुछ परफेक्ट लगा। वहीं, गले में पतला- सा पेंडेंट और हाथ में रिंग पहनकर वह अपने लुक को एकदम स्टनिंग बना गईं। इसलिए ही ब्लैक शिमरी ड्रेस में उनका जलवा दिल जीत गया।
इस तरह दिया फिनिशिंग टच

आखिर में हसीना ने अपने बालों को ब्लो ड्राई करके वॉल्यूम दी और ग्लॉसी लिप्स के साथ अपने मेकअप को भी ओवर नहीं किया। न्यूड ग्लॉसी लिप्स, ब्लश्ड चीक्स और खूबसूरत आई मेकअप उनके आउटफिट को कॉम्प्लिमेंट कर गया, तो प्यारी- सी मुस्कान लिए प्रिया का ग्लैमरस रूप देखकर कोई सच में उन्हें हीरोइन समझने की भूल भी कर सकता है।
You may also like
Rajasthan: अरुण चतुर्वेदी को किया गया राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त, जारी हुए आदेश
ये वो दवाई है जिसे दिनˈ में सिर्फ़ 4 चम्मच लेने से ही कैंसर होगा खत्म.. जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें ताकि किसी की जिन्दगी बच सके
बॉयफ्रेंड की प्रेमिका की अजीब आदत ने बढ़ाई चिंता
औरैया में यमुना का जलस्तर घटा
गुरुग्राम: बसई रोड पर पहले वाली ठीक हुई नहीं, अब नई जगह से धंसी सडक़