सोशल मीडिया पर करते हैं आलोचना
डोनाल्ड ट्रंप ने कई बड़ी कंपनियों के CEO की पब्लिक में खुलेआम आलोचनाएं की हैं। हाल में Donald Trump ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth पर पोस्ट करके कहा है कि इंटेल के CEO बहुत ज्यादा कॉन्फ्लेटेड हैं और उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। इस समस्या का कोई और समाधान नहीं है। इससे पहले वे टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क, एप्पल के CEO टिम कुक, गूगल के CEO सुंदर पिचाई, मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग और वॉलमार्ट के CEO डग मैकमिलन पर भी तंज कस चुके हैं।
Elon Musk को कहा था पागल

टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO Elon Musk ने राष्ट्रपति ट्रम्प के दोबारा चुनाव अभियान का सपोर्ट करने के लिए लाखों डॉलर खर्च किए थे। हालांकि दोनों के बीच जून की शुरुआत में संबंध खराब होने के बाद ट्रंप ने मस्क की कंपनियों को फेडरल सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट में कटौती करने की धमकी दी थी। उन्होंने यह भी कहा कि अरबपति "पागल हो गया है"। ट्रंप यहीं नहीं रुके, जुलाई की शुरुआत में उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि न्याय विभाग DOGE को मस्क के कॉन्ट्रैक्ट पर अच्छी तरह से कड़ी नजर रखनी चाहिए।
गूगल सर्च के रिजल्ट को बताया फर्जी
ट्रंप ने गूगल को भी नहीं छोड़ा है। ब्लूमबर्ग के साथ एक इंटरव्यू में ट्रंप ने गूगल के सर्च रिजल्ट फर्जी बताया था। ट्रंप ने आरोप लगाया कि प्लेटफॉर्म नकारात्मक कहानियों को प्राथमिकता देता है, जबकि सकारात्मक कहानियों को ढूंढना मुश्किल बनाता है। उन्होंने गूगल के CEO सुंदर पिचाई को फोन करके कहा था कि उन्हें आजकल बहुत अच्छी कहानियां मिल रही हैं, लेकिन आपको वे गूगल में नहीं मिलती हैं। ट्रंप ने यह भी कहा है वे गूगल का प्रशंसक नहीं हैं और गूगल उनके साथ बुरा व्यवहार करते हैं।
मार्क जुकरबर्ग भी ऐसे आए निशाने पर
गूगल, टेस्ला और ऐप्पल के अलावा मार्क जुकरबर्ग भी ट्रंप की नजरों से नहीं बच पाए। ट्रंप ने मार्क जुकरबर्ग की कई बार आलोचनाएं की। उन्होंने मुझसे कहा था कि फेसबुक पर ट्रंप जैसा कोई नहीं है। लेकिन साथ ही, किसी भी कारण से उन्होंने इसे मेरे खिलाफ कर दिया। हम उस पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और अगर उसने इस बार कुछ भी अवैध किया तो वह अपना शेष जीवन जेल में बिताएगा।
Apple के CEO पर ऐसे कसा था तंज
Apple के CEO टिम कुक भी ट्रंप के गुस्से का शिकार हो चुके हैं। ट्रंप ने कुक पर अमेरिका में बेचे जाने वाले iPhones को दूसरे देशों में बनाने के लिए निशाना साधा था। मई में ट्रंप ने दोहा में कुक के साथ हुई एक बैठक को याद करते हुए कहा कि उन्होंने ऐप्पल के CEO से कंपनी की भारत में प्रोडक्ट बनाने की योजना को ट्रांसफर करने के बारे में बात की थी। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यह भी पोस्ट किया कि उन्होंने कुक को बहुत पहले बताया था कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका में बेचे जाने वाले iPhones संयुक्त राज्य अमेरिका में बनाए जाएंगे, न कि भारत में, या कहीं और। मई में ट्रंप ने विदेशों में बने ऐप्पल के प्रोडक्ट पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी।
You may also like
एथलेटिक्स: गुलवीर सिंह ने हंगरी में 3000 मीटर में अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में किया सुधार
कुएं में गिर गया बूढ़ा गधा लोग उसेˈ वहीं दफनाने को मिट्टी डालने लगे लेकिन फिर हुआ ये चमत्कार
बड़ी खबर LIVE: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, पिकअप- ट्रेलर की टक्कर में 10 लोगों की मौत
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: दिल्ली-एनसीआर में पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों के खिलाफ कार्रवाई रुकी
ICC Ranking: विंडीज ने दिया पाकिस्तान को जोर का झटका, ताजा वनडे रैकिंग में फिसले पाकिस्तानी