Next Story
Newszop

गोरखपुर: दूल्हा कार न मिलने से नाराज होकर शादी से पहले फरार, लड़की वाले मंडप में करते रह गए इंतजार

Send Push
प्रमोद पाल, गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक हैरत अंगेज मामला सामने आया है। यहां दूल्हा विवाह वाले दिन ही घर से फरार हो गया और वधू पक्ष बारात का इंतजार करता रहा, लेकिन बारात नहीं पहुंची। पता चला कि दूल्हा ही घर से फरार हो गया है। यह जानकर वधू पक्ष हैरत में है। लड़की के पिता की तरफ से थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुटी है।खजनी थाना क्षेत्र में एक विचित्र मामला सामने आया, जहां शादी वाले दिन एक दूल्हा ही घर से फरार हो गया। 18 अप्रैल को खजनी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनकी बेटी की शादी राजेंद्र पांडेय के बेटे सूरज पांडे के साथ तय थी। शादी से पूर्व ही 10 लाख रुपये नकद, चैन, अंगूठी, एसी, फ्रिज, टीवी बेड सहित अन्य घरेलू सामान तिलक में पहले ही दिए जा चुके थे। शुक्रवार को विवाह की तैयारियां चल रही थी। शाम को बारात का इंतजार था। मैरिज हॉल में सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी। शेविंग कराने घर से निकला था दूल्हाजब देर होने पर भी बारात नहीं पहुंची तो लड़के के पिता से बातचीत की। हालांकि उन्होंने बारात थोड़ी लेट पहुंचने की बात कही। बावजूद इसके देर रात तक बारात नहीं पहुंची और सच्चाई पता चली कि हेयर कट और शेविंग कराने घर से निकला दूल्हा वापस ही नहीं लौटा। लड़की के पिता ने बताया कि विवाह के एक हफ्ते पूर्व लड़का अचानक कार की डिमांड करने लगा, जबकि सारी मांगे पहले ही पूरी की जा चुकी थी। लड़के और पिता से पूछताछ जारीघटना के बाद वधु पक्ष के घर मायूसी का माहौल है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। 19 अप्रेल को लड़की के पिता ने खजनी थाने में तहरीर देकर दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की मांग की। थाना प्रभारी सत्यदेव सिंह का कहना है कि लड़की पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है, उसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल लड़के और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
Loving Newspoint? Download the app now