Next Story
Newszop

विदेशी बहू ने चूल्हे पर बनाई गरमा-गरम 'मक्की दी रोटी', सादगी ने जीत लिया सोशल मीडिया की जनता का दिल!

Send Push
एक तरफ चमकीला गुलाबी सूट, दूसरी तरफ मिट्टी का चूल्हा और हाथों में मक्की का आटा... ये कोई फिल्मी सीन नहीं बल्कि रियल लाइफ कहानी है Melissa की, जो कनाडा से पंजाब आईं और देसी स्वाद में ऐसा घुल गईं कि दिल जीत लिया। जी हां, सोशल मीडिया पर इनके वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं।

ताजा वीडियो में वह चूल्हे पर रोटी बनाती नजर आ रही हैं, उनकी सादगी देखकर इंस्टाग्राम की पब्लिक उनकी फैन हो गई है। उन्होंने यह वीडियो पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा - पारंपरिक तरीके से ट्रेडिशनल ब्रेकफास्ट बनाकर बेहद खुश हूं।
चूल्हे पर बनाई मक्की की रोटी​Parminder और Melissa, जिन्हें लोग इंस्टाग्राम पर @lissandnikk के नाम से जानते हैं। वह गांव में देसी अंदाज में नाश्ता बनाते नजर आ रही हैं। वीडियो में Melissa खुद बगीचे से ताजा मेथी तोड़ती हैं और फिर अपने पंजाबी पति के साथ मिलकर तैयार मक्की दी रोटी करती हैं।
​इसके लिए Melissa ने पहले मक्की के आटे में ताजा मेथी, थोड़ा नमक मिलाती हैं। इसके बाद वह सूखी लकड़ियों से आग जलाकर तवे को चूल्हे पर गर्म करती हैं और फिर अपने हाथों से रोटियां बेल-बेलकर सीधे आग पर सेंकती हैं। अंत में वह थाली में रोटी रखती हैं जिस पर बटर लगती हैं और दही के साथ सर्व करती हैं।
वीडियो ने जीत लिया यूजर्स का दिल image

वीडियो के अंत में जब दोनों दही के साथ गरमा-गरम रोटियां खाते हैं, तो उनके चेहरे की खुशी हर यूजर को मुस्कुरा देती है। Melissa ने सिर्फ मक्की दी रोटी नहीं बनाई बल्कि उन्होंने देसी दिलों से रिश्ता जोड़ लिया। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने न सिर्फ तारीफों की बौछार की, बल्कि अपनी यादें भी साझा कीं। एक यूजर ने लिखा- हमारी मां ऐसे ही बनाती थीं। दूसरे ने कहा- देसी चूल्हे की बात ही कुछ और है। वहीं कुछ ने कहा कि विदेशी होकर भी इतनी परफेक्ट रोटी! बता दें कि खबर लिखे जाने तक वीडियो को 12 लाख व्यूज और 81 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

Loving Newspoint? Download the app now