नवीन निश्चल, नई दिल्ली: पश्चिमी जिला के एक होटल में 1 जुलाई को हुई लूट में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस का दावा है कि होटल के नाइट मैनेजर ने ही लूट की पूरी प्लानिंग की, वारदात की रात अपने दोस्त को मेसेज किया,, "आ जाओ सब सो गए, रास्ता साफ है"। इसके बाद बाद आरोपी आए और 83 हजार रुपये लूट ले गए। देर रात 3 बजे मैनेजर ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि चाकू की नोक पर होटल में लूट हुई है। कीर्ति नगर एसएचओ संजीव डोढी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, सीसीटीवी में चेक किया तो दो बदमाश दिखे, एक के हाथ में चाकू दिखा और वारदात को अंजाम देकर वे जाते भी दिखे।
शक होने पर पुलिस ने की पूछताछ
पुलिस के अनुसार, नाइट मैनेजर प्रिंस ने अपने साथी राम कुमार को इंस्टाग्राम पर जो मेसेज किया था, कि आ जाओ, सब सो गए हैं, फिर बाद में डिलीट कर दिया था। उसी से शक हुआ। जब पुलिस ने पूछताछ की तो झूठ पकड़ा गया। दो नाबालिग सहित चार को पकड़ा गया। अडिशनल डीसीपी सुकांत एस बल्लभ ने बताया कि आरोपी प्रिंस कुमार और रामकुमार यादव सागरपुर और बलजीत नगर के रहने वाले हैं।
जेल में मैनेजर की हुई थी एक बदमाश से दोस्ती
पुलिस को 1 जुलाई की रात 3 बजे सूचना मिली थी कि होटल दीप पैलेस में दो बदमाश कैश और मोबाइल लूटकर भागे हैं। SHO संजीव डोढी, सब-इंस्पेक्टर जगमोहन, हेड कॉन्स्टेबल विकास, धर्मराज, जगजीत और कॉन्स्टेबल नवीन की टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया और वहां मौजूद होटल स्टाफ से पूछताछ की। मैनेजर प्रिंस ने पुलिस को बताया कि वह किसी मामले में जब जेल गया था, तो उसकी मुलाकात रामकुमार यादव से हुई। बाद में दोनों जमानत पर बाहर आए और दोनों ने शॉर्टकट से पैसा कमाने पर चर्चा की। प्रिंस ने उसी होटल में लूट की प्लानिंग रची, जिसमें नाइट मैनेजर था। रामकुमार ने पुलिस को बताया कि प्रिंस ने जानकारी दी थी कि उसके काउंटर में दो-चार दिन का कैश रहता है। वह आकर लूट सकता है। रामकुमार ने दो और लड़कों का इंतजाम किया और उनको अपने साथ लेकर 1 जुलाई की रात पहुंचा। एक नाबालिग को होटल के बाहर रेकी के लिए छोड़ा। प्रिंस को चाकू की नोक पर डराया और कैश के साथ मोबाइल लेकर भाग गए।
शक होने पर पुलिस ने की पूछताछ
पुलिस के अनुसार, नाइट मैनेजर प्रिंस ने अपने साथी राम कुमार को इंस्टाग्राम पर जो मेसेज किया था, कि आ जाओ, सब सो गए हैं, फिर बाद में डिलीट कर दिया था। उसी से शक हुआ। जब पुलिस ने पूछताछ की तो झूठ पकड़ा गया। दो नाबालिग सहित चार को पकड़ा गया। अडिशनल डीसीपी सुकांत एस बल्लभ ने बताया कि आरोपी प्रिंस कुमार और रामकुमार यादव सागरपुर और बलजीत नगर के रहने वाले हैं।
जेल में मैनेजर की हुई थी एक बदमाश से दोस्ती
पुलिस को 1 जुलाई की रात 3 बजे सूचना मिली थी कि होटल दीप पैलेस में दो बदमाश कैश और मोबाइल लूटकर भागे हैं। SHO संजीव डोढी, सब-इंस्पेक्टर जगमोहन, हेड कॉन्स्टेबल विकास, धर्मराज, जगजीत और कॉन्स्टेबल नवीन की टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया और वहां मौजूद होटल स्टाफ से पूछताछ की। मैनेजर प्रिंस ने पुलिस को बताया कि वह किसी मामले में जब जेल गया था, तो उसकी मुलाकात रामकुमार यादव से हुई। बाद में दोनों जमानत पर बाहर आए और दोनों ने शॉर्टकट से पैसा कमाने पर चर्चा की। प्रिंस ने उसी होटल में लूट की प्लानिंग रची, जिसमें नाइट मैनेजर था। रामकुमार ने पुलिस को बताया कि प्रिंस ने जानकारी दी थी कि उसके काउंटर में दो-चार दिन का कैश रहता है। वह आकर लूट सकता है। रामकुमार ने दो और लड़कों का इंतजाम किया और उनको अपने साथ लेकर 1 जुलाई की रात पहुंचा। एक नाबालिग को होटल के बाहर रेकी के लिए छोड़ा। प्रिंस को चाकू की नोक पर डराया और कैश के साथ मोबाइल लेकर भाग गए।
You may also like
Mark Zuckerberg : डोनाल्ड ट्रंप की मीटिंग में घुसे मार्क जुकरबर्ग, ओवल ऑफिस से निकाले गए; आखिर हुआ क्या था?
Amazon Mega Sale: HP, Acer और Asus के बेस्ट लैपटॉप्स की डील्स लाइव,33% तक की बचत पक्की!
एक साथ 5 नौकरी! इस भारतीय इंजीनियर ने अमेरिका की कंपनियों से रोज़ कमाए ₹2.5 लाख
उत्तर प्रदेश : मरीजों से अवैध वसूली के आरोप में उपचारिका निलंबित
ट्रोलर्स पर भड़कीं उर्फी, बोलीं 'नफरत नहीं रोक पाएगी'