US Layoffs News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने कई सारे मंत्रालयों से लोगों की छंटनी शुरू कर दी है। फिलहाल विदेश मंत्रालय से लोगों को निकाला जा रहा है। मंत्रालय में सरकारी कटौती के हिस्से के रूप में कर्मचारियों को छंटनी के नोटिस जारी किए गए हैं। द वाशिंगटन पोस्ट ने एक स्टाफ मेमो के हवाले से बताया कि ये नोटिस ईमेल के जरिए भेजी जा रही हैं। विदेश मंत्रालय का पुनर्गठन किया जा रहा है, जिसका मकसद नौकरशाही अक्षमता को कम करना है।
Video
स्टेट फॉर मैनेजमेंट एंड रिसोर्स के डिप्टी सेक्रेटरी माइकल रिगास ने एक मेमो में कहा कि नौकरी से निकाले जाने वाले हमारे सहयोगियों का समर्थन करने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस को पहले ही बता दिया था कि वह अपने यहां 15 फीसदी वर्कफोर्स को कम करना चाहता है। इसकी वजह से 2000 लोगों की जॉब्स जाएंगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि मंत्रालय का काम सुव्यवस्थित हो, डुप्लीकेसी बंद हो जाए और संसाधनों को ठीक ढंग से बांटा जा सके।
19 अलग-अलग विभागों में भी होगी छंटनी
विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने विभाग के भीतर कुछ ब्यूरो की सार्वजनिक रूप से आलोचना भी की है। उन पर कट्टरपंथी राजनीतिक विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विदेश मंत्रालय के लंबे समय तक आलोचक रहे हैं। उन्होंने पहले ही कह दिया था कि उनकी सरकार बनने पर विदेश मंत्रालय में लोगों की छंटनी की जाएगी। ट्रंप सरकार विदेश मंत्रालय ही नहीं, बल्कि 19 अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में भी कटौती करना चाहती है। जल्द ही यहां भी छंटनी होगी।
ये छंटनी तो पहले ही शुरू होनी थी, लेकिन एक निचली अदालत के आदेश की वजह से देरी हुई थी। कोर्ट ने छंटनी से पहले बड़े पैमाने पर कांग्रेस से सलाह लेने की जरूरत पर जोर दिया था। हालांकि, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में निचली अदालत के आदेश को पलट दिया। इसके बाद ट्रंप सरकार को छंटनी करने की इजाजत मिल गई। लेकिन कानूनी चुनौतियां अभी भी लागू हैं, जिस वजह से लोगों को कहीं न कहीं उम्मीद है कि उनकी नौकरी बच जाए।
Video
स्टेट फॉर मैनेजमेंट एंड रिसोर्स के डिप्टी सेक्रेटरी माइकल रिगास ने एक मेमो में कहा कि नौकरी से निकाले जाने वाले हमारे सहयोगियों का समर्थन करने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस को पहले ही बता दिया था कि वह अपने यहां 15 फीसदी वर्कफोर्स को कम करना चाहता है। इसकी वजह से 2000 लोगों की जॉब्स जाएंगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि मंत्रालय का काम सुव्यवस्थित हो, डुप्लीकेसी बंद हो जाए और संसाधनों को ठीक ढंग से बांटा जा सके।
19 अलग-अलग विभागों में भी होगी छंटनी
विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने विभाग के भीतर कुछ ब्यूरो की सार्वजनिक रूप से आलोचना भी की है। उन पर कट्टरपंथी राजनीतिक विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विदेश मंत्रालय के लंबे समय तक आलोचक रहे हैं। उन्होंने पहले ही कह दिया था कि उनकी सरकार बनने पर विदेश मंत्रालय में लोगों की छंटनी की जाएगी। ट्रंप सरकार विदेश मंत्रालय ही नहीं, बल्कि 19 अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में भी कटौती करना चाहती है। जल्द ही यहां भी छंटनी होगी।
ये छंटनी तो पहले ही शुरू होनी थी, लेकिन एक निचली अदालत के आदेश की वजह से देरी हुई थी। कोर्ट ने छंटनी से पहले बड़े पैमाने पर कांग्रेस से सलाह लेने की जरूरत पर जोर दिया था। हालांकि, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में निचली अदालत के आदेश को पलट दिया। इसके बाद ट्रंप सरकार को छंटनी करने की इजाजत मिल गई। लेकिन कानूनी चुनौतियां अभी भी लागू हैं, जिस वजह से लोगों को कहीं न कहीं उम्मीद है कि उनकी नौकरी बच जाए।