Actor Rahul Dev New Land Rover Defender: फिल्म स्टार्स को जितने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से प्यार होता है, उतना ही प्यार लग्जरी कारों से होता है, तभी तो आए दिन कलाकारों द्वारा बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बेंज, रेंज रोवर, लैम्बोर्गिनी, रोल्स रॉयस समेत और भी कंपनियों की नई कार घर लाने की तस्वीरें और वीडियो दिखती रहती हैं। अब इस फेहरिस्त में एक्टर और मॉडल राहुल देव भी शामिल हो गए हैं और उन्होंने अने लिए ब्रैंड न्यू लैंड रोवर डिफेंडर एसयूवी खरीदी है।राहुल देव इस साल मल्टीस्टारर फिल्म वेलकम टू द जंगल में नजर आने वाले हैं। प्रमुख तौर पर विलेन की भूमिका निभाने वाले राहुल देव हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, कन्नड और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से सक्रिय हैं। रियलिटी शो बिग बॉस के 10वें सीजन में भी राहुल देव की मौजूदगी दिखी थी। फिलहाल खबर यह है कि उन्होंने अपने लिए वाइट कलर की लैंड रोवर डिफेंडर एसयूवी खरीदी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। राहुल के पास डिफेंडर 110 मॉडल है, जिसमें ब्लैक इंटीरियर के साथ ही बॉडी कलर्ड इंसर्ट देखने को मिलते हैं।
फिल्म स्टार्स की फेवरेट एसयूवीअब आपको लैंड रोलर डिफेंडर एसयूवी के बारे में बताएं तो इसके 90, 110 और 130 जैसे वेरिएंट्स हैं, जिनकी एक्स शोरूम कीमतें 1.05 करोड़ रुपये से लेकर 2.79 करोड़ रुपये तक है। भारत में अंबानी फैमिली से लेकर सनी देओल, करीना कपूर, अर्जुन कपूर और अमिताभ बच्चन समेत काफी सारे फिल्म स्टार्स और नामचीन हस्तियों के पास लैंड रोवर डिफेंडर है। इंजन ऑप्शनलैंड रोवर डिफेंडर में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें 2.0 लीटर पेट्रोल और 3.0 लीटर पेट्रोल के साथ ही 3.0 लीटर डीजस इंजन है। बीते साल कंपनी ने डिफेंडर को 5.0 लीटर V8 पेट्रोल इंजन विकल्प में भी पेश किया। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4WD सिस्टम मिलता है।
खूबियों की भरमारखूबियों की बात करें तो लैंड रोवर डिफेंडर में 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जर, हेड्स अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा समेत काफी सारे और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।
You may also like
OPERATION SINDOOR के बाद भारत ने शुरू किया OPERATION KELLER, जानिए क्या है ये मिशन और क्यों किया गया शुरू ?
Recipe:- रोज वही दाल खा खा कर हो गए हैं बोर, तो इस तरह बनाएं स्पेशल हींग तड़का दाल
रेड 2 की अपार सफलता के बाद Ajay Devgan का इन छह फिल्मों में देखने को मिलेगा शानदार अभिनय!
Health Tips: आपके बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल कम कर सकते हैं ये हेल्दी ड्रिंक, आज से ही करें शुरूआत
RCB टीम की हो गई मौज़, IPL 2025 खेलने वापस India आ रहा है सबसे खूंखार गेंदबाज़