Next Story
Newszop

Shaniwar Ke Upay : हर शनिवार करें ये 4 उपाय, शनिदेव होंगे प्रसन्न, सफलता की दौड़ में निकलेंगे सबसे आगे

Send Push
Jivan Mein Safalta Pane Ke Upay : शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित माना जाता है। ऐसे में भक्त इस दिन शनि मंदिर जाकर तेल अर्पित करते हैं और शनिदेव की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। कहा जाता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर शनिदेव की कृपा बनी हो उसे जीवन में कभी दुखों का सामना करना नहीं पड़ता है। साथ ही, बड़ी से बड़ी परेशानी बहुत आसानी से हल हो जाती है। वहीं, ज्योतिषशास्त्र में भी शनिवार के कुछ खास उपाय बताए गए हैं। जिन्हें करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा व्यक्ति पर बनी रहती है। साथ ही, जीवन में बड़ी कामयाबी हासिल हो सकती है। आइए विस्तार से जानें शनिवार के उपाय... बरगद के वृक्ष की जड़ में मीठा दूध चढ़ाएं शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करने के साथ-साथ बरगद के पेड़ की जड़ में मीठा दूध चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है। इस उपाय को करने से व्यक्ति को करियर के मामले में सफलता हासिल हो सकती है। साथ ही, शिक्षा और स्वास्थ्य में भी इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं। ऐसा माना जाता है की बरगद के पेड़ की जड़ में मीठा दूध चढ़ाने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। शनिवार को करें नारियल से जुड़ा यह उपायजीवन में कामयाबी हासिल करने और कार्यों में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए एक नारियल के ऊपर का सिरा काट लें। अब इसके अंदर आटा, बूरा और शक्कर भरें और घर से कहीं दूर जाकर चुपचाप मिट्टी में इस नारियल को दबा लें। इस दौरान ध्यान रखें की नारियल का ऊपरी भाग मिट्टी के ऊपर रहे। लाल किताब और ज्योतिषीय उपाय के अनुसार हर शनिवार के दिन इस उपाय को करने से शनि का प्रतिकूल प्रभाव दूर होता है। हनुमानजी और काली मां के मंदिर के करें दर्शनमाना जाता है कि शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करने के साथ-साथ इस दिन बजरंगबली और काली माता के मंदिर भी जाना चाहिए। हनुमानजी और काली मां के दर्शन करने से व्यक्ति को जरूरी कार्यों में सफलता हो सकती है। साथ ही, इससे कार्यों में आ रही अड़चनें दूर होने लगती हैं और जीवन में बड़ी कामयाबी हासिल होती है। शनि गायत्री मंत्र का जाप करेंशनिवार के दिन शनि गायत्री मंत्र 'ॐ भग-भवाय विद्महे मृत्युरूपाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोदयात्। ॐ भगभवाय विद्महैं मृत्युरुपाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोदयात्।।' का जाप करना बहुत फलदायी माना जाता है। इसका जाप करने से कुंडली में शनि के दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है। साथ ही, इस मंत्र का जाप हर शनिवार को जाप करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लगते हैं और जीवन खुशियों से भर सकता है। शनिवार को न करें ये काममाना जाता है कि भूलकर भी शनिवार के दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से शनिदेव नाराज हो सकते हैं और व्यक्ति को इसके नकारात्मक परिणाम अपने जीवन पर देखने को मिल सकते हैं। ऐसी मान्यता है कि शनिवार के दिन मांस-मदिरा का सेवन करने से व्यक्ति को जीवन में दुखों का सामना करना पड़ सकता है।
Loving Newspoint? Download the app now