सिरसा: हरियाणा में कांग्रेस विधायक ने इन दिनों अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। वो अपनी ही पार्टी पर इस कदर भड़के हैं कि उन्होंने कई बड़े नेताओं पर सवाल उठाए हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने सीएम नायब सिंह की तारीफ की थी, जिससे सब लोग हैरान थे। अब उन्होंने फिर से बीजेपी की नीतियों की तारीफ कर दी है। हम बात कर रहे कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया की। गोकुल सेतिया ने फेसबुक पर एक पोस्ट की है। इस पोस्ट पर उन्होंने पार्टी हाईकमान पर सवाल उठा हैं। फेसबुक पर क्या लिखाकांग्रेस विधायक ने फेसबुक पर लिखा कि दिल्ली की हमारी पार्टी की हाई कमांड की मीटिंग। हमे आज तक किसी विधायक को कभी नहीं बुलाया क्या बात सिर्फ जिनका पुराना नाम बड़ा वोही हक्कदार हैं हमारी कोई अहमियत नहीं जो धरातल पर रहकर अपनी सीट जीत कर आए हैं? मेरी सिरसा की सीट की बात करूँ तो सब पार्टियां मेरे ख़िलाफ़ थी एक मात्र सीट थी जिसपर भाजपा ने भी अपना कैंडिडेट वापिस ले लिया था ओर सारी पार्टीयां भी ईकठा हो गई थी पर आज तक हाईकमान ने शाबाशी देने तक के लिए नहीं बुलाया। फिर नगर परिषद चुनाव में सबसे कम वोट से हमारी सिरसा की सीट हारी ना ही कोई बड़ा नेता प्रचार में आया। फिर भी किसी ने नहीं बुलाया। क्या ये अहमियत है हमारी ओर दूसरी तरफ बीजेपी के जीते मेहर तक को प्रधानमंत्री जी से मिलाया जाता है सीएम नायब सैनी की भी कर चुके हैं तारीफसेतिया और बीजेपी की बढ़ती नजदीकियों की चर्चा हर तरफ है। बता दें कि 8 अप्रैल को गोकुल सेतिया किसानों के मुद्दे पर सीएम के सरकारी आवास पर गए थे। उनके साथ किसान नेता और कमेटी के सदस्य भी थे। मुलाकात के बाद सेतिया ने एक वीडियो में कहा कि उन्होंने सीएम का व्यवहार और मान-सम्मान देखकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा पहली बार देखा। इतना मान-सम्मान हमें दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी कोई भी हो, जब प्रदेश का मुखिया लोगों को मान-सम्मान दे तो अच्छा लगता है।
You may also like
OPPO K13 5G Launching: Powerful Performance with 7000mAh Battery & 80W SuperVOOC Charging
पर्यावरण स्वीकृति के लिए अटकी कामानार से दरभा जाने वाली सड़क का निर्माण हाेगा शुरू : किरण देव
शहरों के सर्वग्राही विकास के लिए 1203 करोड़ रुपए के कार्यों को सैद्धांतिक मंजूरी
पानीपत में गर्मी व लू से बचने के लिए
पंचायत मंत्री ने मतलोड़ा में किया विकास कार्यों का उद्घाटन