Next Story
Newszop

ऑपरेशन सिंदूर में शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों से मिले सीएम नीतीश कुमार, परिजनों को 50 लाख की मदद

Send Push
छपराः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज छपरा पहुंचे। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' में शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज के परिवार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपये का चेक परिवार को सौंपा। यह सहायता राशि शहीद के परिवार को दुख की इस घड़ी में सहारा देगी। राहत कोष और बिहार सरकार की ओर से सहायतामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद मो. इम्तियाज के परिवार को दो अलग-अलग स्रोतों से सहायता दी। राहत कोष से 29 लाख रुपये दिए गए। राज्य सरकार की तरफ से 21 लाख रुपये दिए गए। इस तरह कुल 50 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई। शहीद मोहम्मद इम्तियाज के नाम पर बनेगा स्मारकसीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान घोषणा की है कि शहीद मोहम्मद इम्तिजया के नाम पर चिंतामनगंज पुल से रहमपुर बाजार तक दो किलोमीटर तक ग्रामीण पथ का नामकरण किया जाएगा। इसके अलावा जलाल-बसंत पंचायत में गांव के प्रवेश मार्ग पर शहीद द्वार का निर्माण कराया जाएगा। वहीं नारायणपुर गांव में एक नए स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण किया जाएगा। जबकि शहीद मोहम्मद इम्तियाज के नाम पर एक स्मारक का भी निर्माण किया जाएगा। सीएम सिर्फ 4 मिनट शहीद के घर रुकेमुख्यमंत्री शहीद के घर पर केवल 4 मिनट के लिए रुके। इसके बाद बिहार सरकार के मंत्री जमाखन ने पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार की सभी मांगों को पूरा कर दिया है।यह घटना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हुई। इसमें बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज शहीद हो गए थे। मुख्यमंत्री ने उनके परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है।
Loving Newspoint? Download the app now