बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यहां जुमलों की बारिश करने आ रहे हैं। कहीं कोई विकास का काम नहीं हुआ है लेकिन इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री बात नहीं करेंगे।"
#WATCH | पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे पर कहा, "...प्रधानमंत्री यहां जुमलों की बारिश करने आ रहे हैं... कहीं कोई विकास का काम नहीं हुआ है लेकिन इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री बात नहीं करेंगे... बिहार… pic.twitter.com/LO5rvpcUmk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2025
उन्होंने आगे कहा कि बिहार की तरक्की के बारे में, गरीब के बारे में या पढ़ाई, दवाई, कमाई के बारे में बात नहीं करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री पूर्णिया आ रहे हैं तो वहां के मेडिकल कॉलेज भी जाएं और साथ ही हमारे चाचा(नीतीश कुमार) को लेकर भी चले जाएं, स्थिति क्या है वे समझ जाएंगे
इससे पहले तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर किया था। जहां शनिवार देर रात बिहार के पूर्णिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के भ्रष्ट मंत्री और अधिकारी भ्रष्टाचार में कमीशन खाने के लिए हजारों करोड़ रुपए खर्च कर केवल बिल्डिंग बनाते हैं, लेकिन डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, लैब टेक्निशियन, ड्रेसर और असिस्टेंट की नियुक्ति नहीं करते।
बिहार: तेजस्वी यादव ने दिखाया पूर्णिया मेडिकल कॉलेज की बदहाली का सच, पूछा- क्यों नहीं हैं सुविधाएं?You may also like
पच्चीस हजार रुपए के ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया, फाइनल का कटाया टिकट
महिला की हत्या के आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी
अयोध्या में शादी के बाद दूल्हे की रहस्यमय मौत से हड़कंप
एशिया कप : 41 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल खेलेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें किस टीम ने कितनी बार जीता खिताब?