Next Story
Newszop

राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनेगी फिल्म, परिवार ने की घोषणा, 'हनीमून इन शिलॉन्ग' हो सकता है नाम

Send Push

मेघालय में हनीमून के दौरान पत्नी द्वारा ही रची गई साजिश से जान से मार डाले गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के परिवार ने मंगलवार को ऐलान किया कि इस बहुचर्चित वारदात पर फिल्म बनाने के लिए उन्होंने अपनी सहमति दे दी है। राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनने वाली फिल्म का नाम ‘‘हनीमून इन शिलॉन्ग’’ प्रस्तावित है।

राजा रघुवंशी के बडे़ भाई सचिन ने बताया, ‘‘हमारे परिवार ने मेरे भाई के हत्याकांड पर फिल्म बनाने के लिए अपनी सहमति दे दी है। अगर हम मेरे भाई की हत्या की कहानी को बड़े परदे पर नहीं लाएंगे, तो लोगों को पता नहीं चल सकेगा कि इस मामले में कौन सही था और कौन गलत?’’ रघुवंशी के एक अन्य बड़े भाई विपिन ने कहा कि उनके भाई के हत्याकांड पर फिल्म बनाए जाने के लिए सहमति देने के पीछे उनके परिवार का मकसद यह भी है कि जनता के सामने मेघालय की 'सही छवि' पेश की जा सके।

राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनने वाली फिल्म का नाम ‘‘हनीमून इन शिलॉन्ग’’ प्रस्तावित है। इस प्रस्तावित फिल्म के निर्देशक एसपी निम्बावत ने कहा, ‘‘राजा रघुवंशी को अपनी शादी के बाद बहुत बड़ा विश्वासघात झेलना पड़ा था। हम अपनी फिल्म के जरिये जनता को संदेश देना चाहते हैं कि विश्वासघात की ऐसी घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए।’’ उन्होंने फिल्म के अभिनेताओं के नामों का खुलासा किए बगैर कहा, "हमारी फिल्म की पटकथा तैयार है। इसकी 80 प्रतिशत शूटिंग इंदौर और 20 प्रतिशत शूटिंग मेघालय के अलग-अलग इलाकों में होगी।"

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को पत्नी के साथ लापता हो गए थे। उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को मिला था और पत्नी सोनम लापता थी। जांच में पुलिस को सोनम की संलिप्तता के सबूत मिले, जिसके बाद आरोपी के तौर पर उसकी खोज होने लगी। कुछ दिनों बाद सोनम ने कई सौ किलोमीटर दूर यूपी में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। बाद में राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Loving Newspoint? Download the app now