Next Story
Newszop

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में तबाही, सिंधु जल समझौता भारत को मंजूर नहीं: लाल किले से बोले PM मोदी

Send Push

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में ऐसी तबाही मचाई है कि उसकी नींद उड़ गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दुश्मनों ने आगे भी कोई दुस्साहस किया तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा और अब “न्यूक्लियर ब्लैकमेल” को बर्दाश्त नहीं करेगा।

मोदी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को आक्रोश से भर दिया था और ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश का परिणाम है। उन्होंने गर्व जताते हुए कहा कि हमारे वीर जवानों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो दशकों तक नहीं हुआ था। पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी गंभीर है कि वहां से रोज नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं।

पाकिस्तान और आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा कि अब सेना अपनी शर्तों, समय और लक्ष्य के अनुसार कार्रवाई करेगी। उन्होंने दोहराया कि भारत ने तय कर लिया है- अब खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे। इसी संदर्भ में उन्होंने सिंधु जल समझौते को “अन्यायपूर्ण और एकतरफा” करार देते हुए कहा कि सिंधु नदी का जल सिर्फ भारत और उसके किसानों का अधिकार है। उनके अनुसार, इस समझौते से भारत के किसानों को दशकों तक अकल्पनीय नुकसान झेलना पड़ा है, जबकि दुश्मन देशों के खेत सिंधु के पानी से सिंचित होते रहे हैं।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने स्वच्छ ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा सुधार और सेमीकंडक्टर निर्माण में प्रगति का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि भारत ने स्वच्छ ऊर्जा में 2030 के लक्ष्य से पांच वर्ष पहले ही 50% हिस्सेदारी प्राप्त कर ली है, परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी भागीदारी की शुरुआत हो चुकी है और भारत में निर्मित चिप्स इस वर्ष के अंत तक बाजार में उपलब्ध होंगी। साथ ही, उन्होंने 140 करोड़ देशवासियों की एकता, संविधान की महत्ता, और धारा 370 हटाकर “एक देश, एक संविधान” के संकल्प को साकार करने का उल्लेख किया।

Loving Newspoint? Download the app now