भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की महिला एकदिवसीय रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में दो स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गईं जबकि स्मृति मंधाना ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।
स्मृति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैच की श्रृंखला में दो शानदार शतक जड़े। गुवाहाटी में 30 सितंबर से शुरू हो रहे विश्व कप से पूर्व हुई इस श्रृंखला को हालांकि मेहमान टीम ने 2-1 से जीता। स्मृति करियर के सर्वश्रेष्ठ 818 रेटिंग अंक पर पहुंच गई हैं।
दीप्ति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो विकेट लिए जिससे भारतीय ऑफ स्पिनर 651 अंक के साथ दो स्थान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ 36 रन देकर दो विकेट लेने के बाद तीन स्थान ऊपर चढ़कर 15वें पायदान पर पहुंच गईं।
भारत की क्रांति गौड़ (23 स्थान के फायदे से 39वें स्थान पर) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शानदार शुरुआत जारी रखी है जबकि इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन (795 रेटिंग अंक) ने विश्व कप से पहले शीर्ष रैंकिंग की एकदिवसीय गेंदबाज के रूप में 85 अंक की बढ़त बना रखी है।
जहां स्मृति ने अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखा है तो वहीं ताजमिन ब्रिट्स ने बल्लेबाजी रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया है। लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के श्रृंखला जीतने के दौरान ब्रिट्स ने लगातार दो नाबाद शतक जड़े और 15 स्थान के फायदे से छठे पायदान पर पहुंच गईं।
हर टीम के पास भारत को हराने की काबिलियत, यह उस दिन के खेल पर निर्भर: बांग्लादेश के कोच सिमंसबांग्लादेश के मुख्य कोच फिल सिमंस का मानना है कि भारत अजेय नहीं है और बुधवार को जब उनकी टीम एशिया कप सुपर चार के मुकाबले में मौजूदा विश्व चैंपियन से भिड़ेंगी तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने पिछले चार मैचों में क्या हासिल किया है।
बांग्लादेश ने सुपर चार चरण के पहले मैच में श्रीलंका को शिकस्त दी है और इससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ होगा।
भारतीय टीम पाकिस्तान को मात देने के बाद बुधवार को बांग्लादेश का सामना करेगी।
वेस्टइंडीज के लिए 1987 से 1999 तक खेलने वाले सिमंस से जब पूछा गया कि क्या इस भारतीय टीम को हराना संभव है तो उन्होंने कहा,‘‘ हर टीम के पास इस भारतीय टीम को मात देने की क्षमता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैच जिस दिन खेला जाता है उससे पहले क्या हुआ है, यह मायने नहीं रखता है। यह बुधवार को क्या होगा उस बारे में है। यह उस साढ़े तीन घंटे के खेल के दौरान प्रदर्शन के बारे में है। हम अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ खेलने की कोशिश करेंगे और उम्मीद है कि भारत की कमजोरियां ढूंढ पाएंगे। यही वह तरीका है जिससे हम मैच जीतते हैं।’’
हांगकांग सिक्सेस में टीम इंडिया के कप्तान बने दिनेश कार्तिकभारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिये भारत की टीम का कप्तान बनाया गया है ।
टूर्नामेंट के आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी । यह टूर्नामेंट सात नवंबर से खेला जायेगा ।
कार्तिक ने कहा , ‘‘ हांगकांग सिक्सेस में टीम इंडिया की कप्तानी संभालना गर्व की बात है । मुझे इतने बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलने का इंतजार है । हम बेखौफ और मनोरंजक क्रिकेट खेलेंगे ।’’
क्रिकेट हांगकांग चाइना के अध्यक्ष बुर्जी श्रॉफ ने कहा ,‘‘ दिनेश कार्तिक को हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिये टीम इंडिया का कप्तान बनाकर हम रोमांचित हैं । उनकी कप्तानी और अपार अनुभव टीम के काफी काम आयेगा और हमें यकीन है कि उनकी मौजूदगी दर्शको के आकर्षण का केंद्र बनेगी ।’’
अर्जेंटीना फुटबॉल टीम 12 से 18 नवंबर के बीच केरल में आस्ट्रेलिया से खेल सकती हैलियोनेल मेस्सी समेत अर्जेंटीना फुटबॉल टीम नवंबर में केरल दौरे पर कोच्चि में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेल सकती है । खेल विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी ।
सूत्रों ने कहा कि अभी दोस्ताना मैच की तारीख तय नहीं हुई है लेकिन यह कोच्चि में 12 से 18 नवंबर के बीच होगा जब अर्जेंटीना की टीम और मेस्सी केरल में होंगे ।
सूत्रों ने कहा कि विश्व कप 2022 विजेता अर्जेंटीना का सामना केरल से हो सकता है ।
एक अन्य सूत्र ने बताया कि अर्जेंटीना के सहयोगी स्टाफ का एक सदस्य बुधवार को आयोजन स्थल के मुआयने के लिये कोच्चि आ सकता है ।
अर्जेंटीना टीम के केरल दौरे को लेकर कुछ विवाद हो गया था जब अगस्त में कुछ रिपोर्ट में कहा गया कि यह दक्षिण अमेरिकी टीम नहीं आ रही है । बाद में अगस्त में ही प्रदेश के खेलमंत्री वी अब्दुरहमान ने कहा कि टीम नवंबर में केरल आयेगी ।
अर्जेंटीना फुटबॉल संघ ने पिछले महीने अपने आधिकारिक एक्स हैंडिल पर लिखा ,‘‘लियोनेल स्कालोनी की अर्जेंटीना फुटबॉल टीम 2025 में फीफा दोस्ताना मैच खेलेगी । पहला छह से 14 अक्टूबर के बीच अमेरिका में खेला जायेगा । अन्य 10 से 18 नवंबर के बीच अंगोला के लुआंडा और भारत के केरल (प्रतिद्वंद्वी अभी तय नहीं ) में होंगे ।’
श्रीजेश की नजरें अगले पांच साल में सीनियर टीम का मुख्य कोच बनने परदिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि अगले पांच वर्ष में वह सीनियर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच बनने का अपना सपना साकार कर लेंगे और उस समय तक वह जूनियर खिलाड़ियों के साथ काम करते हुए आवश्यक परिपक्वता हासिल कर लेंगे।
श्रीजेश जूनियर पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच हैं और सीनियर टीम की जिम्मेदारी लेने की इच्छा पहले ही व्यक्त कर चुके हैं।
श्रीजेश ने पीटीआई से कहा, ‘‘कोचिंग मेरे लिए नई है। मैं 25 साल हॉकी खेला हूं इसलिए जूनियर स्तर मेरे लिए सीखने का सही स्थान है। मेरे पास सब जूनियर स्तर के लिए धैर्य नहीं है जहां आपको बुनियादी बातें सिखाने की जरूरत होती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी से कोच बनना एक बदलाव है। मुझे लगता है कि जूनियर स्तर सबसे अच्छा मंच है जहां मैं बहुत कुछ सीख सकता हूं इसलिए अभी मैं इसी प्रक्रिया से गुजर रहा हूं।’’
श्रीजेश ने कहा, ‘‘मुझे सीनियर कोच बनने के लिए उस परिपक्वता की जरूरत है। मैं अचानक इसमें नहीं कूद सकता लेकिन निश्चित रूप से यह भविष्य का लक्ष्य है। मैं अपना काम कर रहा हूं। मैंने एफआईएच लेवल तीन कोचिंग कोर्स किया है।’’
पीटीआई के इनपुट के साथ
You may also like
सिवनीः नियम विरुद्ध संचालित 24 वाहनों पर 26 हजार का अर्थदंड
नथ का महत्व: धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण
Praruh Technologies IPO: प्राइस बैंड 60-63 रुपये, इश्यू साइज 23 करोड़ 50 लाख रुपये, 24 सितंबर से सब्सक्रिप्शन विंडो ओपन
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के` लिए नहीं था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
हार्ट में ब्लॉकेज होने पर जरूर` दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज