भोजपुरी कलाकार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है लेकिन अभी यह तय नहीं है कि वह किसी राजनीतिक दल से चुनावी मैदान में उतरेंगी या निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगी। ज्योति सिंह के पिता रामबाबू सिंह ने रविवार को यह घोषणा की।
पवन सिंह के ससुर रामबाबू सिंह ने अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में घोषणा की कि ज्योति सिंह बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी। पवन सिंह ने कहा कि ज्योति सिंह का बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ना तय है।
उन्होंने कहा, ‘‘वह किस सीट से लड़ेंगी, यह अभी तय नहीं हुआ है। वह किसी राजनीतिक दल से मैदान में उतरेंगी या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी, अभी यह भी निश्चित नहीं है।’’
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि लोग चाहते हैं कि वह बिहार की कराकट सीट से चुनाव लड़़ें। उन्होंने कहा कि लोकसभा के पिछले चुनाव में जब ज्योति सिंह ने पवन सिंह के लिए प्रचार किया था, तब उनका कराकट के लोगों से एक खास संबंध विकसित हो गया था।
रामबाबू सिंह ने अपने दामाद पवन सिंह पर ‘‘झूठ बोलने और निष्ठुरता’’ का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि उन्होंने पवन सिंह के ‘‘पैर पकड़कर’’ उनसे ज्योति को ‘‘अपनाने की भीख मांगी थी, लेकिन जवाब में पवन सिंह की तरफ से उन्हें सिर्फ अदालत का रास्ता दिखाया गया।’’
उन्होंने कहा कि पवन सिंह का जब तक ज्योति सिंह से तलाक नहीं हो जाता, तब तक कानून के अनुसार वह भोजपुरी कलाकार के साथ रहने का अधिकार रखती है और आगे का फैसला अदालत करेगी।
गौरतलब है कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने पिछले दिनों जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी ।
You may also like
स्नेह राणा ने हवा में लपका हैरतअंगेज कैच, आस्ट्रेलिया की बल्लेबाज लिचफील्ड भी रह गई हैरान; देखें VIDEO
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती नदी के पुनरुद्धार कार्य की समीक्षा की
सीट बंटवारे पर बोले उपेंद्र कुशवाहा, 'कुछ आने वाला समय बताएगा'
बिहार चुनाव : तेघरा सीट पर सीपीआई का ऐतिहासिक दबदबा, 2025 में बदलेगी सियासत?
क्या आप जानते हैं नवनीत निशान की यादें 'क्या कहना' से जुड़ी हैं? जानें उनके अनुभव!