कांग्रेस ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर लंबे गतिरोध के बाद बृहस्पतिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी, जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के नाम प्रमुख हैं।
पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, राजेश राम को उनकी वर्तमान सीट कुटुंबा (औरंगाबाद) से उम्मीदवार बनाया गया है तो शकील अहमद खान को भी उनके मौजूदा क्षेत्र कदवा (कटिहार) से टिकट दिया गया है। पार्टी ने 48 उम्मीदवारों की सूची पहले चरण चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि से एक दिन पहले जारी की है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 👇🏼 pic.twitter.com/io0WmcA5sG
— Congress (@INCIndia) October 16, 2025
कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि इस सूची में पहले चरण के लिए 24 और दूसरे चरण के लिए 24 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा को एक बार फिर से भागलपुर से उम्मीदवार बनाया है। वह वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं। कांग्रेस ने औरंगाबाद से अपने वर्तमान विधायक आनंद शंकर सिंह पर फिर से विश्वास जताया है। पार्टी ने बहादुरगंज से मुसब्बिर आलम, मुजफ्फरपुर से विजेंद्र चौधरी, बेतिया से वसी अहमद, गोविंदगंज से गप्पू राय और बेगूसराय से अमिता भूषण को टिकट दिया है।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कांग्रेस कुल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, हालांकि सूत्रों का कहना है कि अभी कुछ और उम्मीदवारों के नाम घोषित किया जा सकते हैं। कांग्रेस ने जिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उनमें से अधिकतर को पहले ही पार्टी का टिकट सौंपा जा चुका है या सूचित किया जा चुका है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी।
You may also like
IND vs AUS: पहला वनडे कल, कोहली और रोहित को होगी मैदान पर वापसी, ऐसी हो भारत की प्लेइंग इलेवन!
मल्टीबैगर एग्रो स्टॉक में फंड रेज़िंग की खबर से एक्शन में आएगा स्टॉक, 400% का रिटर्न दे चुका है
पहले कहते थे वैकेंसी नहीं, अब पत्रकारों के समझाने लगे सीएम बनने का प्रॉसेस, चिराग ने नीतीश को लेकर ये कहा
BJP नेत्री ने लिया इकरा हसन का पक्ष, अभद्र टिप्पणी पर मचा बवाल!
अजीबोगरीब सवाल: IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले अनोखे प्रश्न