तृणमूल कांग्रेस के नेता साकेत गोखले ने शनिवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए 98 प्रतिशत मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ हैं।
गोखले ने कहा, ‘‘शेष दो प्रतिशत वे लोग हैं जो बीजेपी की ‘वाशिंग मशीन’ में शामिल हो गए।’’
गोखले ने ईडी निदेशक राहुल नवीन के बृहस्पतिवार के बयान का हवाला देते हुए दावा किया कि 2014 के बाद मामलों में वृद्धि नरेन्द्र मोदी के इशारे पर हुई, जो उसी वर्ष सत्ता में आए थे।
ईडी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में नवीन ने कहा था कि धनशोधन रोधी कानून 2014 से पहले ‘‘काफी हद तक अप्रभावी’’ था लेकिन उसके बाद से प्रवर्तन गतिविधियों में वृद्धि हुई है।
गोखले ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कल केंद्रीय एजेंसी ईडी के प्रमुख ने माना कि 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद मामले दर्ज होने में उछाल आया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 11 वर्षों में ईडी ने कुल 5,297 मामले दर्ज किए हैं। इनमें से कितने मामलों को सुनवाई के लिए अदालत ले जाया गया? केवल 47।’’
Yesterday, the head of central agency ED admitted that there’s been a surge of cases filed after Modi Govt came to power in 2014.
— Saket Gokhale MP (@SaketGokhale) May 3, 2025
Here’s some facts on how ED has become Modi & Shah’s private mafia:
👉 About 98% of ED cases against politicians were filed on Opposition leaders.… pic.twitter.com/hp6aCy5RxM
तृणमूल के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि ईडी के मामलों में सजा की दर केवल 0.7 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि दर्ज किए गए हर 1000 मामलों में से केवल सात मामलों में ही आरोपी दोषी पाए गए।’’
गोखले ने कहा, ‘‘मतलब कि हर 1000 मामलों में से 993 मामले ईडी द्वारा केवल किसी व्यक्ति को जेल में रखने के लिए दर्ज किए जाते हैं, क्योंकि कठोर पीएमएलए के तहत जमानत मिलना लगभग असंभव है।’’
उन्होंने केंद्र पर जांच प्रक्रिया को सजा के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
पीटीआई के इनपुट के साथ
You may also like
यह योग थाइराइड और ब्लड प्रेशर का रामबाण उपाय है 〥
3000 रुपये किलो बिकती है ये नमक, गैस-कब्ज की समस्या जल्द कर देती है दूर. तैयार होने में डेढ़ महीने का लगता है समय 〥
लिवर डैमेज के लक्षण: पहचानें और बचें
दूध में छुहारे उबालकर खाने से जड़ से खत्म हो जाते है ये 15 रोग। जरूर पढ़ें इसे 〥
अनचाहे बाल हटाने का घरेलु उपाय। इस तरीके सेचुटकियों में गायब होंगे अनचाहे बाल। 〥