जयपुर जिले के मनोहरपुर में एक कार सवार ने पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाया और बिना भुगतान किए तेज रफ्तार से फरार हो गया। यह वारदात बिशनगढ़ क्षेत्र के श्रीराम पेट्रोल पंप पर घटी, जिसे पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया। घटना के समय कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पंप के कर्मचारी उसे रोकने में नाकाम रहे। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने 1570 रुपए का डीजल भरवाया। पुलिस अब फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
पंप पर मची अफरा-तफरी
घटना के बाद पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया। कर्मचारी शोर मचाकर वाहन को रोकने का प्रयास करते रहे, लेकिन आरोपी कार लेकर मौके से भाग निकले। तेज रफ्तार के कारण कार का नंबर रिकॉर्ड करना भी संभव नहीं हो पाया। मौके पर पहुंची मनोहरपुर पुलिस ने पंप मालिक एडवोकेट हजारीलाल मीना से घटना की जानकारी ली और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शुरू की तलाश
थाना पुलिस ने आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। फुटेज की मदद से गाड़ी की लोकेशन और नंबर ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी और उनके वाहन की पहचान कर ली जाएगी।
इलाके में पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
मनोहरपुर क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले चंदवाजी के पास भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर नजर रखे हुए है और आरोपियों को जल्द पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है।
You may also like
छात्रा ने उठाया लड़की होने का फायदा परीक्षा` कॉपी में लिखी ऐसी बात। मास्टर जी के उड़ गए तोते।
भांजे के साथ अकेली थी मामी तभी आ` गए मामा नज़ारा जो देखा फिर शुरू ऐसा खेल की जिसे भी लगा पता रह गया दंग
350 साल से इस गांव के आंगन में` नहीं हुई शादी, बहू भी पहली रात गुजारती है घर से दूर, जाने क्यों
सरकार का प्रयास महिलाएं सामाजिक राजनैतिक और आर्थिक रूप से बनें सशक्त : रेनू गौड़
धार्मिक पर्यटन और नागरिक सुविधाएं होंगी विकास की कुंजी : श्याम सुन्दर