मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक घर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान होकर मालिक ने हिडन कैमरा लगा दिया। जब फुटेज की जांच की गई तो जो सामने आया, वह किसी को भी हैरान कर सकता था — चोर कोई और नहीं बल्कि घर के बेटे का करीबी दोस्त निकला। द्वारिकापुरी कॉलोनी निवासी पूजा सक्सेना पत्नी संजीव सक्सेना ने ब्रह्मपुरी थाने में शिकायत दी थी कि उनके घर में तीन बार चोरी हो चुकी है। बार-बार चोरी की घटनाओं से तंग आकर उन्होंने चोरी वाले स्थान पर हिडन कैमरा लगा दिया।
कैमरे में जो चेहरा कैद हुआ वह स्पर्श (महिला का बेटा) का दोस्त लक्ष्य (निवासी माधवपुरम सेक्टर-1) था। सीसीटीवी फुटेज में लक्ष्य को चोरी करते हुए साफ देखा जा सकता था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे देता था वारदात को अंजाम
पूछताछ में लक्ष्य ने बताया कि वह बीते 5-6 महीनों से अक्सर घर आता-जाता था। एक दिन उसने स्पर्श की मां को बेडरूम में रखी सेफ से सामान निकालते हुए देख लिया। इसके बाद वह सुनियोजित तरीके से तब घर आता, जब माता-पिता काम पर जाते थे। स्पर्श को दुकान से कोई सामान लाने के बहाने बाहर भेजता और तब वह सेफ से कैश व गहने चुरा लेता था।
लक्ष्य ने स्वीकार किया कि पहली बार में उसने एक सोने का मंगलसूत्र और ₹40,000 नगद चुराए। दूसरी बार में एक सोने की अंगूठी और ₹30,000 लिए। तीसरी बार में एक सोने की चेन, पेंडेंट सेट और ₹30,000 चुराए।
दोस्त के साथ मिलकर बेचता था गहने
लक्ष्य ने अपने दोस्त शिवम बंसल के साथ मिलकर ये सभी गहने सर्राफा बाजार में गलवाकर प्रेम प्रकाश एंड नीरज संस, कागजी बाजार में बेच दिए। बुधवार को पुलिस ने सर्राफा दुकान पर भी छापेमारी की, जिसके दौरान व्यापारियों ने विरोध और हंगामा किया।
दोनों गिरफ्तार, सर्राफ भी फंसा
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने लक्ष्य और शिवम बंसल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं सर्राफ को भी नामजद कर लिया गया है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी की जाएगी।
You may also like
जाति जनगणना सामाजिक न्याय का आधार, विपक्ष का दबाव का दावा झूठा : नित्यानंद राय
जब भरी सभा में औरंगजेब को वेश्या ने दुत्कारा.. हिंदू तवायफ की एक दहाड़ से कांप गया था मुग़ल बादशाह 〥
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 18 महीने का डीए एरियर, जानिए कब मिलेगा पैसा
सलूंबर में अवैध बांग्लादेशी नागरिक मिले, 27 हिरासत में
कृषि व्यापार को विकसित करने में चेंबर करेगा सहयोग : गटटानी