लखनऊ के कल्याणपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक खतरनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार BMW कार घर के बाहर खड़ी एक वाहन से टकरा गई और जोरदार धक्का लगने से पलट गई। घटना के समय घर की मालिकाना महिला, मनोरमा देवी, मॉर्निंग वॉक के लिए बाहर निकल रही थीं। गनीमत रही कि वे सुरक्षित रहीं और हादसे से बाल-बाल बच गईं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना सुबह लगभग 5 बजे की है। तेज रफ्तार BMW ने मनोज उप्रेती के घर के बाहर खड़ी कार को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खड़ी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और BMW भी पलट गई। पड़ोसियों के अनुसार, चालक ने अपना वाहन नियंत्रण से बाहर होने दिया था। मनोज उप्रेती ने बताया कि “जैसे ही मेरी मां घर के बाहर मॉर्निंग वॉक के लिए निकली, अचानक जोर की आवाज आई। बाहर देखने पर हमने देखा कि BMW ने मेरी कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है और वाहन पलट गया था।”
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
हादसे का पूरा दृश्य पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। फुटेज में देखा जा सकता है कि BMW की रफ्तार अत्यधिक तेज थी और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद मनोरमा देवी सुरक्षित रहीं, जो किसी तरह हादसे से बच गईं। पीड़ित मनोज उप्रेती ने मंगलवार को गुडंबा थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले को देखा गया। इसके बाद, दोनों पक्षों में वाहन क्षति की भरपाई को लेकर समझौता हो गया और तहरीर वापस ले ली गई।
आसपास के लोगों में आक्रोश
घटना के बाद इलाके के लोग चौंकित और आक्रोशित हैं। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से यह साफ देखा जा सकता है कि BMW की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसा टलना मुश्किल था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग की है।
You may also like
टैक्स बचत के लिए 10 बेहतरीन निवेश विकल्प: जानें रिटर्न और लॉक-इन अवधि
अमीनाबाद में लगी स्मार्ट चौपाल, स्मार्ट मीटर से जुड़ी शंकाओं का किया समाधान
हम सबको स्वदेशी संकल्प से देश की आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करनी है : सुरेंद्र मैथानी
एक भूल से लड़के की लग गई 'लॉटरी,` विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के आने लगे कॉल
16 साल की लड़की को लग गई गलत` लत रोज रात लिपट जाती थी मोबाइल से पिता पहुंचा थाने मामला जान पुलिस भी दंग