बागेश्वर धाम के प्रमुख महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। अपनी कथा के दौरान उन्होंने विशेष समुदाय को निशाने पर लेते हुए कहा, ''हम वो हिन्दू हैं, जो गोली खा लेते हैं लेकिन कलमा नहीं पढ़ते।'' ऐसा प्रतीत होता है कि उनका यह बयान हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा हुआ है।हम हिंदू है हिंदुत्व की बात करेंगे-बागेश्वर धाम सरकार #shorts #reels #shrihanumantkatha #panipat #haryana #bageshwardhamsarkar #bageshwardham pic.twitter.com/3J7GA1GETj
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) May 17, 2025
श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने विशेष समुदाय पर फिर हमला बोला। उन्होंने कहा, ''वलीउल्लाह वालों, ध्यान से सुनो। हम वो हिन्दू हैं, जो गोली खा लेते हैं लेकिन कलमा नहीं पढ़ते। हम सिर कटवा सकते हैं, लेकिन अपने वतन को मिटने नहीं देंगे। हम ऐसे हिन्दुस्तानी हैं जो अपना तन वार सकते हैं, लेकिन देश पर आंच नहीं आने देंगे... और तुम हो कि 10 रुपये के धंधे के लिए नाम बदलकर होटल चलाते हो।''
पहले भी दे चुके हैं कई विवादास्पद बयान
हिन्दुत्व की रक्षा और भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इससे पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं। महाकुंभ से पहले उन्होंने कहा था, "हम तुम्हारी मस्जिद में नहीं जाएंगे, तुम हमारे मंदिरों में मत आओ।" इसके अलावा एक निजी मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "जिस दिन ये मुसलमान 50 प्रतिशत हो गए, हर मंदिर में मस्जिद बना दी जाएगी।"
मेरठ में उनकी पांच दिवसीय कथा के दौरान भी कई विवादास्पद बातें सामने आई थीं। उन्होंने कहा था, "देश की आज़ादी में मुसलमानों ने योगदान दिया, लेकिन अब अगर कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।" उन्होंने कथा के हर दिन अलग-अलग संवेदनशील मुद्दों को छुआ। उन्होंने कहा था, "जब तुम्हारे घर जलाए जाएंगे, बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जाएगी और बांग्लादेशी हिन्दुओं की तरह हालत होगी, तब तुम्हें हमारी याद आएगी।"
You may also like
न बायपास सर्जरी न दवा, कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसी उपाय नसों की कर देगा सफाईˈ
शादीशुदा लड़की को लेकर भाग गया मुस्लिम युवक, भड़के हिंदुओं ने उसकी मां-चाचियों को सरेआम नग्न कर पूरे गांव में घुमायाˈ
बीजी कॉल पर कंप्यूटर की आवाज सुन गुस्से में आ गई दादी, बोलीं, बिना मतलब बोले जा रही हैˈ
हुंजा समुदाय: 150 साल तक जीने वाले लोग और उनकी अनोखी जीवनशैली
जर्मनी में फ्री में पाएं डिग्री! टॉप-5 सरकारी यूनिवर्सिटीज, जहां नहीं ली जाती एक भी रुपये फीस