New Delhi, 15 अक्टूबर . असिस्टेंट के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले एक्टर ईशान खट्टर अपनी फिल्म ‘होमबाउंड’ को लेकर social media से लेकर फिल्मफेयर तक में सुर्खियां बटोर रहे हैं.
ईशान और जान्हवी कपूर की फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म आज भी पीछे है, लेकिन इसी फिल्म को कान्स और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी कहानी के लिए स्टैंडिंग ओवेशन मिली थी. अब शाहिद कपूर ने अपने छोटे भाई ईशान की खुलकर तारीफ की है.
शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें शाहिद और ईशान एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं. दोनों भाइयों के बीच अच्छा बॉन्ड देखा जा रहा है. उन्होंने कैप्शन में ईशान पर गर्व महसूस करने की बात कही और लिखा, “ये लड़का एक कलाकार है जो घर से जुड़ा हुआ है. ईशान, मुझे आप पर गर्व है. तुम्हें एक एक्टर के तौर पर पहचान बनाते हुए और अपने काम को पूरी ईमानदारी से करते देखना खुशी की बात है.” शाहिद अपनी पोस्ट में अपनी खुशी शब्दों से जाहिर नहीं कर पा रहे हैं और बार-बार ईशान पर गर्व करने की बात कर रहे हैं.
फिल्म ‘होमबाउंड’ में ईशान की एक्टिंग की तारीफ हर तरफ हो रही है. उन्होंने फिल्म में एक गरीब और छोटी जाति के लड़के का रोल प्ले किया है, जो Governmentी नौकरी पाकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति बदलना चाहता है, लेकिन वर्क प्लेस पर भी छोटी जाति को लेकर ईशान को जातिसूचक शब्दों का सामना करना पड़ता है. फिल्म में विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर भी हैं. ये तीनों दोस्त ही Governmentी नौकरी पाना चाहते हैं, लेकिन फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब विशाल और ईशान दोनों को ही जाह्नवी कपूर से प्यार हो जाता है. फिल्म संघर्ष, पहचान और प्यार तीनों भावों को दिखाती है.
कमाई के मामले में फिल्म काफी पीछे है. फिल्म पहले दो दिन में मात्र 80 लाख का ही कलेक्शन करने में कामयाब रही. ये एक्टर की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्मों में आती है. ईशान की पहली फिल्म ‘धड़क’ का पहले दिन का कलेक्शन लगभग 8 करोड़ रुपये था और उनकी दूसरी फिल्म ‘फोन भूत’ ने भी पहले दिन लगभग 2 करोड़ की कमाई थी. फिर भी ईशान के लिए ‘होमबाउंड’ बहुत खास है, इस फिल्म से उन्हें ग्लोबल लेवल पर पहचान मिली है.
–
पीएस/डीएससी
You may also like
कर्मचारियों को मिली दोहरी खुश, अब बढ़ जाएगा वेतन, सरकार ने उठा लिया है ये कदम
UP: महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर किया बलात्कार, अश्लील वीडियो बना कर किया ब्लैकमेल फिर..
'आप वास्तव में तभी असफल होते हैं', पर्थ में उतरने से पहले कोहली का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
Health Tips: आप भी लटकती तोंद से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये फूडस
धनतेरस 2025: सोने की खरीदारी से लेकर टैक्स प्लानिंग तक ,जानिए क्या है आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन