बेगूसराय, 24 अक्टूबर . पीएम मोदी के यूं तो देशभर में करोड़ों फैन हैं, लेकिन एक जबरा फैन है जो पीएम मोदी की रैलियों में शामिल होने के लिए भगवान हनुमान के गेटअप में पहुंचता है. पीएम मोदी Friday को बिहार दौरे पर थे. बेगूसराय में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. यहां पीएम मोदी को सुनने के लिए उनका जबरा फैन श्रवण शाह भी पहुंचा.
श्रवण शाह ने पीएम मोदी की 160 रैलियों में हिस्सा लिया है. वे रैलियों में भगवान हनुमान की वेशभूषा में जाते हैं, क्योंकि वे पीएम मोदी को श्री राम मानते हैं.
बेगूसराय में उनके एक हाथ में “नमो भाजपा” लिखा हुआ गदा था और सिर पर कमल के आकार की फुलाने वाली टोपी. उनके दूसरे हाथ में Chief Minister नीतीश कुमार और Prime Minister Narendra Modi की तस्वीरों वाला एक बैनर भी था.
श्रवण ने से बातचीत में कहा कि यह Prime Minister मोदी की 160वीं रैली है, जिसमें मैंने हिस्सा लिया है. पीएम मोदी ने बिहार में कई विकास कार्य किए हैं और राज्य की प्रगति के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मैं उनके लिए पूरे देश में नंगे पैर चलता हूं. Prime Minister ने गरीबों और महिलाओं सहित सभी के लिए अथक प्रयास किए हैं. वे पहले ऐसे Prime Minister हैं जो एक गरीब परिवार में जन्मे हैं और आम लोगों के संघर्षों को सही मायने में समझते हैं.
श्रवण ने Chief Minister नीतीश कुमार की भी तारीफ की और कहा कि न केवल Prime Minister मोदी, बल्कि Chief Minister नीतीश कुमार ने भी बिहार के विकास के लिए बहुत कुछ किया है. जब वे सत्ता में आए थे, तब बिहार की स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल गए हैं. पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार का कायाकल्प कर दिया है. इस बार भी एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा. मैं नीतीश कुमार को अभी से बधाई देना चाहता हूं, क्योंकि वे फिर से Chief Minister बनेंगे.
बेगूसराय में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जंगल राज के दौर के नेताओं को सिर्फ अपने परिवारों की चिंता थी, जिन्होंने बिहार के युवाओं का जीवन बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने बिहार को समृद्ध बनाया है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बिहार के लोगों को अब राजद के चुनाव चिह्न लालटेन की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब उनके मोबाइल फोन में टॉर्च है.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like

शरीर में बुलेट की स्पीड से बढ़ेगा Vitamin B12 बस इस` तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12

मेकअप का कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी` अप्सरा लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video

हरदोई में प्रेम विवाद के चलते युवक का गुप्तांग काटने की घटना

लड़की ने लिया कैदी का इंटरव्यू पूछा रेप करते वक्त आपके` दिमाग में क्या चलता है कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब

देवांगन समाज के सम्मेलन में 200 से अधिक युवक-युवितयों ने परिचय दिया




