Mumbai , 20 जुलाई . एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार के खिलाफ आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में First Information Report दर्ज कराई गई है. एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड के समर्थक नितिन देशमुख की गिरफ्तारी पर रोहित पवार ने आपत्ति जताई थी. आरोप है कि गिरफ्तारी को लेकर उनकी पुलिस अधिकारियों से बहस हो गई थी.
पवार के इस रवैए को सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश करार देते हुए First Information Report दर्ज कराई गई है.
दरअसल, महाराष्ट्र विधान भवन में 17 जुलाई को हुई झड़प के दौरान भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर के समर्थकों ने नितिन देशमुख पर हमला किया था. इसके विरोध में जितेंद्र आव्हाड ने विधान भवन परिसर में प्रदर्शन किया था. उन्होंने पुलिस वाहन को रोककर नितिन देशमुख की रिहाई की मांग की और पुलिस पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया.
वहीं रोहित पवार ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि पुलिस अधिकारी ने उन्हें उचित जानकारी नहीं दी और ऊंची आवाज में बात की, जिसके कारण बहस हुई.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में रोहित पवार पुलिस अधिकारी से ऊंची आवाज में कहते दिखे, “अपनी आवाज मत उठाओ, अगर तुम बोलने में सक्षम नहीं हो तो मत बोलो.”
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आव्हाड और पवार पूछताछ के लिए थाने आए थे. बाद में दोनों ने सरकारी जे.जे. अस्पताल में जाकर नितिन देशमुख से मुलाकात की. आव्हाड और पवार ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस का कहना है कि कार्रवाई कानून के अनुसार हुई है. यह मामला विधान भवन में हुई झड़प और उसके बाद के प्रदर्शन से जुड़ा है.
रोहित पवार ने आरोप लगाया कि भाजपा के विधायक अपने साथ 4-5 गुंडों को लेकर विधान भवन में आए थे. उन लोगों ने जितेंद्र आव्हाड को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश की. यह सुनियोजित था, उन्हें पहले से ही मैसेज के जरिए धमकी दी जा चुकी थी. नितिन देशमुख और आव्हाड के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया.
–
एएसएच/केआर
The post महाराष्ट्र: विधायक रोहित पवार के खिलाफ एफआईआर, पुलिस अधिकारियों से बहस का आरोप appeared first on indias news.
You may also like
अभय सिंह चौटाला को धमकी देने के मामले में सरकार गंभीर : हरविंदर कल्याण
मानसून सत्र में स्वयं प्रधानमंत्री गंभीर बहसों पर उत्तर दें : कांग्रेस
जन सुराज के पोस्टर वाली गाड़ी से शराब बरामद होने के बाद भाजपा ने साधा निशाना, कहा- ये शराबबंदी हटाने की साजिश
मुंबई : एयर होस्टेस से दुष्कर्म, पायलट के खिलाफ मामला दर्ज
टी20 चैंपियंस लीग की अब नए स्वरूप में होगी वापसी, आईसीसी की मीटिंग में हुआ फैसला