Patna, 12 नवंबर . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि भाजपा की प्रतिबद्धता हमेशा जनता के विश्वास और देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना रही है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में पार्टी लगातार अपने संकल्पों पर डटी हुई है.
पासवान ने से कहा, “हमने सदैव पूरी निष्ठा से काम किया है. हमें विश्वास है कि जनता का भारी समर्थन हमें मिला है. महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान के लिए निकलीं. यह हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है. किसी को हार नहीं माननी चाहिए और न ही पीछे हटना चाहिए.
उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को आने वाले नतीजे बिहार की जनता के परिश्रम और उनकी गरिमा का प्रतिबिंब होंगे. जिन लोगों ने चुनाव के दौरान मेहनत नहीं की, उन्हें अब परिणाम का सामना करना पड़ेगा.”
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट को लेकर भी भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता देश की सुरक्षा है और यह हमेशा रहेगी. हमारी संपूर्ण खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं और पूरी क्षमता से काम कर रही हैं.”
पासवान ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और हालात की जानकारी ली. Prime Minister Narendra Modi ने भूटान से यह संदेश दिया कि न्याय होगा. इसका मतलब साफ है कि न्याय अवश्य मिलेगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा Government किसी भी आतंकी गतिविधि या असुरक्षा के माहौल को बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी.
Samajwadi Party के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिल्ली विस्फोट को लेकर की गई आलोचना पर पासवान ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव कौन होते हैं हमसे सवाल पूछने वाले? जब Samajwadi Party सत्ता में थी, तब उन्होंने आतंकियों को रिहा करने के लिए हाईकोर्ट को पत्र लिखा था.”
उन्होंने कहा, “जो पार्टी अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे कुख्यात अपराधियों को संरक्षण देती रही है. वह हमें देश की आंतरिक सुरक्षा पर भाषण न दे. भाजपा के नेतृत्व में देश सुरक्षित था, है और रहेगा.”
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

शर्लिन चोपड़ा ने कराई ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी, वीडियो शेयर कर बताया तो लोग हुए उनकी अंग्रेजी पर फिदा

IND vs SA: पहले टी ब्रेक, फिर होगा लंच... बीसीसीआई ने गुवाहाटी टेस्ट का टाइम भी बदल दिया

अस्थमा : सर्दियों का मौसम और प्रदूषण बढ़ा सकते हैं मरीजों की परेशानी, ऐसे रखें ख्याल

भारत बनाम साउथ अफ्रीका : इकलौता बल्लेबाज, जिसके नाम टेस्ट इतिहास में 'तिहरा शतक'

मावमलूह गुफा से लेकर सोहरा तक जीवंत अनुभूति है पूर्वोत्तर... ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शेयर किया अनुभव




