Mumbai , 28 जुलाई . विमान में सिगरेट पीना एक यात्री को भारी पड़ गया. Mumbai पुलिस ने दुबई से Mumbai आ रही स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी-60 में धूम्रपान करने के आरोप में मामला दर्ज किया. आरोपी की पहचान मुर्ताज राअली खान के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक, स्पाइसजेट एयरलाइंस ने दुबई से Mumbai के लिए उड़ान संचालित की. चालक दल के सदस्यों ने यात्रियों को निर्देश दिए कि धूम्रपान निषिद्ध है और विमानन नियमों के अनुसार विमान में धूम्रपान निषेध के संकेत भी लगाए गए थे. वरिष्ठ केबिन क्रू सदस्य महेश लोला ने रात करीब 10 बजे सिगरेट के धुएं की गंध महसूस करने के बाद सीट नंबर वन-के पर बैठे यात्री मुर्ताज राअली खान से संपर्क किया.
अधिकारी लोला ने मुर्ताज से पूछताछ की. इस दौरान मुर्ताज ने विमान के पिछले हिस्से में शौचालय में ई-सिगरेट पीने की बात स्वीकार की. खान ने एक हरे रंग की ई-सिगरेट दिखाई, जिसे लोला ने जब्त कर लिया. लोला ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पायलट को सूचित किया. इसके बाद पायलट ने हवाई अड्डे के अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
स्पाइसजेट एयरलाइंस के ड्यूटी मैनेजर चंद्रकांत सोनवणे ने खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट पहुंची तब ड्यूटी पर तैनात स्पाइसजेट के कर्मी को बताया गया कि उड़ान संख्या एसजी-60 (दुबई से Mumbai ) के दौरान एक यात्री ने धूम्रपान निषेध नियमों का उल्लंघन किया है. इसके बाद नजदीकी सहार पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की गई. खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
वहीं, सहार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि हमने यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे पुलिस के सामने पेश होने का नोटिस जारी किया है.
–
एएसएच/एबीएम
The post विमान में सिगरेट पीना यात्री को पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा appeared first on indias news.
You may also like
अगर इस रूप मेंˈ दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न, जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं
Aaj Ka Rashifal: आज बुध और चंद्रमा के शुभ संयोग से इन 6 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें सभी 12 राशियों का हाल
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 T20I के लिए टीम की घोषणा की
Aaj Ka Panchang: आज नाग पंचमी और मंगला गौरी व्रत एक साथ, जानिए आज दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त राहुकाल और चौघड़िया की पूरी जानकारी
'धरती पर किसी भी दस्तावेज को बनाया जा सकता है जाली'चुनाव आयोग