नैनीताल , 9 जुलाई . सरोवर नगरी नैनीताल में मानसून आते ही पहाड़ों की खूबसूरती और निखर जाती है. नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने सुहावने मौसम का आनंद लेते हुए नौकायान का लुफ्त भी उठाया और खूब मौज मस्ती की.
गाजियाबाद से पहुंची पर्यटक कोमल ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया कि नैनीताल का मौसम काफी अच्छा है. जहां मैदानी क्षेत्र में भीषण गर्मी है, उसके मुकाबले नैनीताल का मौसम सुहावना है. कोमल ने बताया कि उन्होंने यहां खूब मौज-मस्ती की और नौकायन का लुफ्त भी उठाया.
पर्यटक फैज ने कहा कि वह बरेली से आए हैं, नैनीताल का मौसम लुभावना है, बरेली में काफी गर्मी है यहां का नजारा बहुत बेहतरीन है, यहां पर देश के कई राज्यों से सैलानी आए हुए हैं और मौसम का आनंद ले रहे हैं.
वहीं, हल्द्वानी से आई जागृति ने कहा कि नैनीताल की वादियों में घूमना अच्छा लगा. यहां घूमने के लिए कई अच्छी जगहें हैं. पहाड़ों के बीच में कोहरे का अपना एक अलग ही नजारा था, जिसे उन्होंने कैमरे में कैद किया है, नौकायान करने के दौरान चारों तरफ हरियाली छायी हुई दिखाई दी. नैनीताल में हल्की बारिश थी, जिस वजह से नैनीताल की खूबसूरती और भी निखरकर आ रही थी.
पिछले दिनों मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी के चलते सभी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा था. इसके चलते नैनीताल शहर में सैलानियों की भीड़ थी.
बता दें की नगर में वीकेंड के दौरान सैलानियों की खासी भीड़ रहती है, इसके अलावा मानसून के चलते यहां के खुशनुमा मौसम का आज भी पर्यटक लुफ्त उठा रहें है. पर्यटक यहां की दुकानों में जमकर खरीददारी कर रहें हैं. ठंडी फिजाओं के बीच नैनीताल की सड़कों में इन दिनों काफी चहल-पहल है. नैनीताल में ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं हैं, होटलों के रेट भी काफी कम हो चुके हैं. जिस वजह से पर्यटक नैनीताल आकर काफी मजे कर रहे हैं.
–
एएसएच/जीकेटी
The post सैलानियों से गुलजार हो रही सरोवर नगरी नैनीताल, ठंडी फिजाओं का लुफ्त उठा रहे पर्यटक first appeared on indias news.
You may also like
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू के रिश्ते पर उठे सवाल, पूर्व पत्नी की रहस्यमयी पोस्ट
गुजरात : 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर गांधीनगर में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन
बहन को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर गुस्साए भाई ने उठाया खौफनाक कदम और...
धर्मांतरण रैकेट की जड़ें तलाशेगी ATS, छांगुर बाबा और नीतू एक हफ्ते के पुलिस रिमांड पर
'बॉल तो आउट ऑफ शेप हो रही, पर गेज में पास हो जा रही!' स्टोक्स और पंत ने उठाए ड्यूक बॉल जांचने वाले उपकरण पर सवाल