नई दिल्ली, 3 मई . अमेरिका में इस साल खसरे के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. अब तक 935 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जो पिछले साल 2024 में पूरे साल में आए मामलों से तीन गुना से भी ज्यादा है. यह जानकारी अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने दी है.
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, इस साल पूरे अमेरिका में खसरे के 12 प्रकोप दर्ज किए गए हैं. सीडीसी के अनुसार, जब तीन या उससे ज्यादा आपस में जुड़े मामले एक साथ सामने आते हैं, तो उसे प्रकोप (आउटब्रेक) कहा जाता है.
सीडीसी ने बताया है कि खसरे से बचने का सबसे अच्छा तरीका टीकाकरण है. खसरा, मम्प्स और रूबेला (एमएमआर) का टीका दो बार लगवाने से यह बीमारी बहुत हद तक रोकी जा सकती है.
इसी बीच, अमेरिका में 26 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में 12 बच्चों की मौसमी इन्फ्लूएंजा वायरस इंफेक्शन से मौत हुई है. इस फ्लू सीजन में अब तक बच्चों की कुल 216 मौतें हो चुकी हैं. यह संख्या अब तक के किसी भी सामान्य (गैर-महामारी) फ्लू सीजन से ज्यादा है. पिछली सबसे ज़्यादा संख्या 207 थी, जो 2023-2024 के सीजन में दर्ज की गई थी.
सीडीसी का कहना है कि हालांकि अब फ्लू के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं, लेकिन इस बार का फ्लू सीजन बहुत गंभीर रहा है और इसने बच्चों, बड़ों और बुजुर्ग सभी उम्र के लोगों को प्रभावित किया है. ऐसा गंभीर सीजन 2017-2018 के बाद पहली बार देखा गया है.
इस बार अमेरिका में फ्लू की वजह से अब तक लगभग 4.7 करोड़ लोग बीमार हुए हैं, 6.1 लाख लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है और 26,000 लोगों की मौत हुई है.
सीडीसी लगातार यह सलाह दे रहा है कि 6 महीने की उम्र से ऊपर के सभी लोग हर साल फ्लू का टीका जरूर लगवाएं, जब तक यह वायरस फैल रहा हो.
अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के डॉक्टर शॉन ओ’लेरी का कहना है कि इस बार फ्लू के ज्यादा गंभीर होने की एक बड़ी वजह यह है कि पहले के मुकाबले कम बच्चों को फ्लू का टीका लगाया गया है.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
शरीर में दिखने वाले ये 7 लक्षण बता देते हैं की आपको होने वाला है जानलेवा कैंसर 〥
100 साल तक जीने के लिए वैज्ञानिकों ने दिए सुझाव, बस सुबह के समय करना होगा ये आसान काम 〥
आँखों की रोशनी और नजर तेज करने के तरीके – चश्मा उतारने के घरेलू नुस्खे 〥
ककोड़ा की सब्जी में होती है मांस से 50 गुना ज्यादा ताकत 〥
पेट की गैस छोड़ते वक़्त भूलकर भी ना रोके, जाने क्यों 〥