मोतिहारी, 28 अगस्त . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने Thursday शाम अपनी वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में मोतिहारी में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया.
यहां उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से देश के विकास को एक नया मॉडल मिलेगा, लेकिन यह केवल शुरुआत होगी. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए भरोसा दिया कि आरक्षण की 50 प्रतिशत की दीवार को वे तोड़ कर फेंक देंगे.
उन्होंने कहा, “देश में एक बैलेंस होना चाहिए. सभी लोगों को देश में जगह मिलनी चाहिए. सवर्ण हो या दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा हो या अल्पसंख्यक हो, सबको जगह मिलनी चाहिए और सबको इज्जत मिलनी चाहिए.”
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि इसके लिए मोहब्बत की दुकान होनी चाहिए, नफरत की नहीं. बिना नफरत, बिना हिंसा सबको लेकर, देश की पूरी शक्ति को लेकर देश को आगे ले जाना है. लेकिन यह तब तक नहीं हो सकता जब तक ये लोग वोट चोरी करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि आज भारत की जितनी भी संस्थाएं हैं, चाहे वह कॉरपोरेट हो या ब्यूरोक्रेसी हो, यहां तक कि बॉलीवुड और मीडिया भी हो, आदिवासी, दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा और अल्पसंख्यक कहीं नहीं मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार का काम अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था देना है. निजी अस्पताल मालिकों को देखा जाए या निजी शिक्षा संस्थानों को, उसमें 90 प्रतिशत की आबादी कहीं नहीं दिखेगी.
इससे पहले बिहार में इस साल होने वाले चुनाव से पूर्व कथित वोट चोरी के विरोध में राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार महागठबंधन द्वारा निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा के 12वें दिन की शुरुआत सीतामढ़ी से हुई. Thursday की सुबह राहुल गांधी सीतामढ़ी स्थित जानकी मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में जाकर माता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया.
Lok Sabha में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने जानकी मंदिर में माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. इस यात्रा का समापन एक सितंबर को Patna में होगा, जहां राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पदयात्रा करेंगे.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
100 शतक, 30,000+ रन और अनगिनत रिकॉर्ड्स Sachin Tendulkar की सफलता की कहानी
Mahua Moitra's extremely Objectionable Comment On Amit Shah : सिर काटकर टेबल पर…टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अमित शाह के खिलाफ दिया बेहद आपत्तिजनक, द्वेषपूर्ण और विवादित बयान
झारखंड के राज्यपाल पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के संस्कार भोज में हुए शामिल,दी श्रद्धांजलि
संभल में डेमोग्राफी बदलाव के विरोध में हिन्दू संगठन का लखनऊ में प्रदर्शन
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ