गाजियाबाद, 21 अप्रैल . विद्युत सुरक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लिफ्ट और एस्केलेटर के पंजीकरण को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है. सहायक निदेशक सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश लिफ्ट एवं एस्केलेटर अधिनियम, 2024 एवं उत्तर प्रदेश लिफ्ट एवं एस्केलेटर नियमावली, 2024 के अंतर्गत राज्य में स्थापित सभी लिफ्ट एवं एस्केलेटर का पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत यह स्पष्ट किया गया है कि लिफ्ट और एस्केलेटर के स्वामियों को अनिवार्य रूप से उनका पंजीकरण कराना होगा. हालांकि, आईटी सेल, लखनऊ निदेशालय द्वारा लिफ्ट पंजीकरण के लिए विकसित किया गया ऑनलाइन पोर्टल जनवरी 2025 में ही कार्यशील अवस्था में आया है. इसके परिणामस्वरूप, उपभोक्ताओं को पूर्व में पंजीकरण कराने का अवसर नहीं मिल पाया था.
वर्तमान में यह पोर्टल सुचारु रूप से कार्य कर रहा है और उपभोक्ता आसानी से पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए लखनऊ निदेशालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जब तक कोई नया आदेश जारी नहीं किया जाता, तब तक लिफ्ट पंजीकरण के लिए विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह निर्णय उपभोक्ताओं को राहत देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि यदि पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की तकनीकी या अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तो वे किसी भी कार्यदिवस पर जोन गाजियाबाद स्थित सहायक निदेशक कार्यालय में जाकर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं. सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से राज्य भर के लिफ्ट स्वामियों को समय से पंजीकरण कराने में सुविधा मिलेगी और विद्युत सुरक्षा के मानकों का पालन भी सुनिश्चित हो सकेगा. यह अधिनियम लिफ्ट और एस्केलेटर से जुड़ी दुर्घटनाओं को रोकने और उनकी गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम पहल साबित होगा.
–
पीकेटी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
तेजी से पूरा हो रहा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट, मुंबई में स्टेशन निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार
वानखेड़े में रोहित शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी ने बनाया नया रिकॉर्ड: धवन, कोहली और धोनी को पछाड़ा
भारत में ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 94.5 करोड़ हुई
पत्नी के फोन पर मिस्डकॉल करना युवक को पड़ा महंगा, गुस्सैल पति को पत्नी ने ऐसे सिखाया सबक ι
ममता बनर्जी के शासन में हिंदुओं पर जुल्म की सभी हदें पार : डॉ. कृष्ण मिड्डा