अमृतसर, 15 सितंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे हैं. अमृतसर में गुरु रामदास जी एयरपोर्ट पर कांग्रेस इकाई के नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया.
अमृतसर पहुंचने पर राहुल गांधी ने पंजाब कांग्रेस के पूरे नेतृत्व के साथ अमृतसर स्थित गुरुद्वारा श्री समाध बाबा बुड्ढा साहिब जी में मत्था टेका और सभी के कल्याण की कामना की. इस अवसर पर पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व Chief Minister चरणजीत सिंह चन्नी और अन्य नेता भी उपस्थित थे.
राहुल गांधी के स्वागत के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने कहा, “राहुल गांधी हमारे लिए सबसे बड़े नेता हैं. उनका हमेशा एक ही संदेश रहा है कि ‘सेवा करो और सेवा करते रहो.’ यह एक बहुत ही सकारात्मक सोच है, जो जमीनी स्तर पर लोगों में उम्मीद जगाती है.”
राहुल गांधी के दौरे के बीच नवजोत सिंह सिद्धू की गैरमौजूदगी पर उन्होंने कहा, “नवजोत सिंह सिद्धू पहले से ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं. जो भी धनराशि आ रही है, उसे सिर्फ जनता की भलाई के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.” इस दौरान, नवजोत कौर ने राजनीति से ऊपर उठकर पंजाब के हित में काम करने की अपील की.
पंजाब में बाढ़ को लेकर नवजोत कौर सिद्धू ने राज्य की आम आदमी पार्टी Government पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “बाढ़ को लेकर राज्य Government की क्या तैयारियां थीं? राज्य में डिजास्टर मैनेजमेंट के दफ्तरों का हाल दिखाएं. Government के पास हमेशा एक ही जवाब होता है, पैसे नहीं हैं. यह सोचते हैं कि लोग पैसे इकट्ठे करेंगे और दे देंगे.”
इस मौके पर कांग्रेस नेता राज कुमार वेरका ने कहा कि राहुल गांधी का यह दौरा बेहद अहम है. वेरका ने बताया कि राहुल गांधी अजनाला और रमदास समेत गुरदासपुर क्षेत्र में जाकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे. वे देखेंगे कि पंजाब Government और केंद्र Government ने अब तक क्या कदम उठाए हैं.
कांग्रेस नेता वेरका ने यह भी बताया कि पार्टी अपने राहत कार्यों की समीक्षा करेगी, ताकि जरूरतमंद लोगों तक मदद समय पर पहुंच सके.
–
डीसीएच/
You may also like
30 लाख की रिश्वत लेते हुए पटवारी का दलाल जयपुर में हुआ गिरफ्तार
PM Modi: प्रधानमंत्री आज जाएंगे 524 साल पुराने शक्तिपीठ, त्रिपुर सुंदरी मंदिर में करेंगे पूजा पाठ
ऑपरेशन व्हाइट बॉल : 'न्यू इंडिया' का दमदार ब्रिगेड, जब मैदान पर बल्ले से नहीं जुबान से भी धाकड़ बने अभिषेक-शुभमन
देवास की 'माता टेकरी' पर उमड़े श्रद्धालु, नवरात्रि के पहले दिन दिखा आस्था का सैलाब
20-24 सितंबर को मूसलाधार` बारिश का अलर्ट! इन राज्यों में बरसेंगे बादल, IMD ने दी चेतावनी..