New Delhi, 21 सितंबर (आईएएनस). India और Pakistan की टीमें एक बार फिर एशिया कप 2025 में आमने-सामने होंगी. Sunday को Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले सुपर-4 के इस मैच में फैंस टीम इंडिया के पलड़े को भारी मानते हैं.
उन्नाव में क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों का मानना है कि Pakistan के खिलाफ India जीत दर्ज करेगा. आरएसएस क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच दिव्यांश शुक्ला ने कहा, “India इस टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीम है. India ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. India की बल्लेबाजी 8 नंबर तक नजर आती है. गेंदबाजी में भी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. यह मैच एकतरफा होगा. इस मुकाबले को India अपने नाम करेगा. हमें सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह से काफी उम्मीदें हैं.”
युवा क्रिकेटर आशू ने कहा, “इस मुकाबले को India जीतेगा. मैच एकतरफा रहेगा. मुझे अभिषेक शर्मा से काफी उम्मीदें हैं. वह टीम के युवा बल्लेबाज हैं. India ने पिछले मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. हम चाहते हैं कि भारतीय टीम एशिया कप को अपने नाम करे. Pakistan भी अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर उतरेगी, लेकिन टीम इंडिया इस मैच में मजबूत नजर आ रही है.”
धारवाड़ के विद्यानंद का भी मानना है कि टीम इंडिया इस मुकाबले को अपने नाम करेगी. उन्होंने कहा, “पिछले हफ्ते India और Pakistan के बीच हुए मैच में भारतीय टीम ने Pakistan को करारी शिकस्त दी. इस बार भारतीय टीम Pakistan को 100 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं करने देगी.”
उन्होंने कहा, “जब भी India और Pakistan क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होते हैं, तो पूरी दुनिया इस मुकाबले को बेहद उत्साह के साथ देखती है, क्योंकि भारत-Pakistan के मुकाबलों से लोगों को भावनाएं जुड़ी होती हैं.”
टीम इंडिया ने 14 सितंबर को इसी मैदान पर Pakistan के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. बीते Sunday खेले गए मैच में Pakistan को 127/9 के स्कोर पर रोकने के बाद India ने 15.5 ओवरों में जीत हासिल कर ली.
–
आरएसजी
You may also like
महिला वर्ल्ड कप: पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, भारतीय टीम मजबूत स्थिति में
IPL 2026 Auction: 3 अंडररेट खिलाड़ी जिनपर हो सकती है पैसों की बारिश
राजनाथ सिंह करेंगे ऑस्ट्रेलिया की यात्रा, व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती
दार्जिलिंग में बादल फटने और भारी बारिश से अभूतपूर्व तबाही, सिक्किम से संपर्क टूटा : हर्षवर्धन श्रृंगला
बिहार में 6 अक्टूबर को सीट शेयरिंग पर राजद नेता तेजस्वी के साथ झामुमो की बैठक