Patna, 11 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में Tuesday को वोटिंग जोश और उत्साह के साथ जारी है. मतदाताओं की लंबी कतारें और चेहरों पर उम्मीद की चमक साफ बता रही है कि बिहार में इस बार जनता बदलाव नहीं, बल्कि विकास और स्थिरता के लिए वोट कर रही है.
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने से कहा कि इस बार मतदान का प्रतिशत पहले चरण से भी ज्यादा रहने की संभावना है. लोगों के उत्साह और झुकाव को देखकर साफ है कि जनता शांति, सुशासन और विकास के लिए वोट कर रही है. जनता को भरोसा है कि डबल इंजन की Government ही बिहार को आगे ले जा सकती है.
संजय झा ने कहा कि बिहार में लोग अब जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर विकास की बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गांवों से लेकर शहरों तक हर तबके के लोग मतदान में हिस्सा ले रहे हैं.
इसी बीच, Monday को दिल्ली में हुई ब्लास्ट पर भी संजय झा ने अपनी संवेदना जताई. उन्होंने कहा, “यह बेहद दुखद है. अगर यह आतंकी वारदात है, तो दोषियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. देश में शांति चाहिए. हम पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.”
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा या दहशत फैलाने की कोशिश देश की एकता और भाईचारे पर हमला है और ऐसी घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
वहीं, मोतिहारी में भाजपा विधायक प्रमोद कुमार ने मतदान के बाद से बातचीत में कहा कि इस बार बिहार की जनता पूरी तरह एनडीए के साथ खड़ी है. एनडीए के पक्ष में विकास के लिए वोटिंग हो रही है. समाज के हर वर्ग के लोग एनडीए को वोट दे रहे हैं. लोगों को पता है कि सिर्फ एनडीए ही बिहार को आगे ले जा सकता है.
प्रमोद कुमार ने दावा किया कि इस चुनाव में एनडीए 225 सीटों पर जीत दर्ज करेगा. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अभूतपूर्व विकास हुआ है, चाहे वह सड़क हो, बिजली, शिक्षा या महिलाओं की सुरक्षा का सवाल हो.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like

Bihar Exit Polls Result: बिहार के एग्जिट पोल में नीतीश-मोदी का जादू, कांग्रेस-जनसुराज के लिए क्या है मैसेज?

'ऑपरेशन सिंदूर' आधुनिक युद्ध का उत्कृष्ट उदाहरण: सीडीएस जनरल अनिल चौहान

Sapna Choudhary Dance Video : डांस फ्लोर पर सपना चौधरी का जलवा, अदाएं देखकर थम गई भीड़ की सांसें

एग्ज़िट पोल: बिहार में किसकी बन सकती है सरकार

Bigg Boss 19 का मास्टरमाइंड: गौरव खन्ना की रणनीति पर सबकी नजरें




