अगली ख़बर
Newszop

कच्छ के रेगिस्तान से सौराष्ट्र के तट तक गुजरात भारत के ऊर्जा परिदृश्य को दे रहा आकार : करण अदाणी

Send Push

Ahmedabad, 9 अक्टूबर . अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) के प्रबंध निदेशक करण अदाणी ने Thursday को कहा कि India क्लीनर और सस्टेनेबल भविष्य की ओर बढ़ रहा है और Gujarat देश के ऊर्जा परिवर्तन में प्रमुख भूमिका निभा रहा है.

‘वाइब्रेंट Gujarat रीजनल कॉन्फ्रेंस’ को संबोधित करते हुए करण अदाणी ने कहा कि कच्छ के रेगिस्तान से सौराष्ट्र के तट तक राज्य कल के ऊर्जा परिदृश्य को आकार दे रहा है.

करण अदाणी ने कहा, “अदाणी समूह में, अदाणी ग्रीन एनर्जी के माध्यम से हमें इस परिवर्तन का हिस्सा बनने पर गर्व है. हम Gujarat के खावड़ा में 30,000 मेगावाट की क्षमता वाली दुनिया की सबसे बड़ी ऊर्जा सुविधा का निर्माण कर रहे हैं.”

उन्होंने यह भी बताया कि अदाणी समूह सोलर, विंड, कॉपर, ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन पीवीसी में मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम का निर्माण कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि India का हरित परिवर्तन वास्तव में ‘आत्मनिर्भर’ और फ्यूचर रेडी हो.

उन्होंने आगे कहा कि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister भूपेंद्र पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व में, Gujarat India की प्रगति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन गया है.

करण अदाणी ने कहा, “यह एक ऐसा स्थान बन गया है, जहां उद्यम इंक्लूजन से और नीति उद्देश्य से मिलती है. अदाणी समूह में हमारे लिए Gujarat केवल वह स्थान भर नहीं है, जहां से हमने शुरुआत की थी. यह हमारा घर, हमारी फाउंडेशन और हमारा भविष्य है. Gujarat आज India की ग्रोथ स्टोरी में महत्वपूर्ण रूप से योगदान दे रहा है.”

उन्होंने आगे कहा कि यहां का हर उद्यमी, वर्कर और युवा छात्र यह मानता है कि Gujarat का विकास India का विकास है. यह विश्वास ही Gujarat की सबसे बड़ी ताकत है.

करण अदाणी ने कहा, “India में उत्पादन, India में इनोवेशन और India में सशक्तीकरण ही आत्मनिर्भरता का सार्थक रूप है. Gujarat के साथ हमारी साझेदारी तीन दशकों से पोर्ट्स, लॉजिस्टिक्स, एनर्जी और न्यू एज मटेरियल के क्षेत्र में बनी हुई है. एक कंपनी के रूप में हम पिछले पांच वर्षों में 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश कर चुके हैं.”

उन्होंने कहा इस तरह के रीजनल कॉन्फ्रेंस बेहद खास होते हैं क्योंकि ये गहन समाधान, सलाह वार्ता और नए अवसरों पर नए सहयोग के अवसर प्रदान करते हैं.

करण अदाणी ने कहा, “अदाणी समूह के लिए Gujarat हमेशा हमारे निवेश का केंद्र, हमारे रोजगार सृजन का केंद्र और हमारे सामाजिक प्रभाव का केंद्र बना रहेगा. राज्य, हमारे साझेदारों और Gujarat के लोगों के साथ मिलकर, हम एक ऐसे भविष्य का निर्माण जारी रखेंगे जो आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और विश्व स्तर पर सम्मानित हो.”

एसकेटी/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें