Mumbai , 16 अगस्त . जन्माष्टमी के त्योहार पर देशभर में उत्साह का माहौल है. भक्त भगवान श्री कृष्ण के आगमन की तैयारियों में लगे हुए हैं. वहीं, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी उत्साह देखने को मिला. भोजपुरी के सितारों ने प्रशंसकों को खास अंदाज में जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी.
अभिनेत्री मोनालिसा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक पुराना वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ के गाने ‘मैया यशोदा’ पर डांस कर रही हैं.
अभिनेत्री अंजना सिंह ने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वह मां यशोदा और उनकी बेटी कृष्ण के रूप में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जन्माष्टमी की शुभकामनाएं.”
अभिनेत्री काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति के पास पोज देती नजर आ रही हैं. लुक की बात करें तो वह लाल रंग की सिंपल साड़ी पहने हुए हैं. मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने अभिनेत्री नई नवेली दुल्हन के लुक में नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.”
अभिनेत्री निधि झा ने भी अपने बेटे को बाल-गोपाल की तरह सजाया और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. वहीं, क्लिप के बैकग्राउंड में उन्होंने भोजपुरी गायक यश कुमार का गाना ‘मोरी मैया रे’ ऐड किया. निधि ने इसके कैप्शन में लिखा, “आप सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”
अभिनेत्री रानी चटर्जी ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वह बाल-गोपाल को प्यार से हाथ में लिए पोज देती नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने इसे कैप्शन दिया, “कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं.”
अभिनेता चिंटू पांडे ने प्रशंसकों को शुभकामनाएं देते हुए अपना पुराना वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें वह कृष्ण के रूप में बांसुरी बजाते नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने इसके कैप्शन में लिखा, “आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.”
–
एनएस/एबीएम
You may also like
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत आज एक-दूसरे की शक्ल देखनाˈ भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता
आज से शुरू होगी राहुल की मतदाता अधिकार यात्रा
आशिकी के चक्कर में 17 साल की लड़की गई थीˈ बहक मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल
बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी, अभी जारी रहेगा सिलसिला
भारत के किस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादाˈ गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप