देहरादून, 31 अक्टूबर . उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देहरादून में तीन से नौ नवंबर तक रजत जयंती सप्ताह मनाया जाएगा.
उत्तराखंड स्थापना दिवस को लेकर Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह वर्ष सभी उत्तराखंड निवासियों और राज्य के बाहर रहने वाले उत्तराखंडियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह हमारा रजत जयंती वर्ष है.
उन्होंने कहा कि हम इसको लेकर शृंखलाबद्ध तरीके से रजत जयंती कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. 5 नवंबर को प्रवासी उत्तराखंडी भाई-बहनों का एक सम्मेलन कर रहे हैं. यह सम्मेलन हमारे प्रवासी भाइयों में यह विश्वास जगाने के लिए है कि उत्तराखंड उनके पूर्वजों का राज्य है, उसको आगे बढ़ाने के लिए सहभागी बनें.
सीएम धामी ने कहा कि पिछले साल भी हमने एक सम्मेलन आयोजित किया था, जिसमें दुनियाभर से प्रवासी उत्तराखंडी भाई-बहन शामिल हुए थे. उन्होंने अनेक सुझाव दिए थे, कई संकल्प दिए थे. उन्होंने अपने पैतृक गांव से जुड़ने, उनको गोद लेने और राज्य के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया था.
पिछले साल का हमारा अनुभव कहता है कि वो एक अच्छा अनुभव लेकर यहां से गए. कई लोगों ने उनको याद करने के लिए उत्तराखंड Government को धन्यवाद दिया.
रजत जयंती सप्ताह के अवसर पर नारी शक्ति दिवस, सुशासन दिवस, यूथ स्पोर्ट्स, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, बलिदानियों को नमन, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत, रोजगार दिवस, स्वदेशी खाद्य, विकास का सफर आदि विषयों पर आधारित प्रतिदिन अलग-अलग थीम के साथ पूरे जनपद में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
इससे पहले Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए देहरादून में एकता मार्च का आयोजन किया गया है. Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एक सभा को भी संबोधित किया.
सैन्यधाम घटना पर Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी Government में भ्रष्टाचार या धोखाधड़ी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसी भी गलत काम से निर्णायक और उचित तरीके से निपटा जाएगा. सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया है और मामले की जांच की गई है. अगर किसी के पास भ्रष्टाचार के सबूत हैं तो हम उसके खिलाफ जरूर कार्रवाई करेंगे.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

शौचˈ करने निकले युवक पर बाघ ने किया हमला पालतू कुत्ते ने इस तरह से बचाई मालिक की जान﹒

बुरीˈ नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 साफ़ संकेत और तुरन्त असरदार समाधान. Nazar Dosh Upay﹒

बॉडीˈ फिट और पेट अंदर चाहिए? तो रामदेव की तरह बदल डालिए ये 5 खाने की आदतें 59 में भी फौलाद बन जाएगा शरीर﹒

बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की आरएसएस पर टिप्पणी की निंदा की

अंग्रेजीˈ में भारत को India क्यों कहा जाता है क्या आपने कभी सोचा है﹒




