New Delhi, 23 जुलाई . जहां जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, तो वहीं सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा हो रही है कि उनके आधिकारिक कार्यालय को सील कर दिया गया है. प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट चेक टीम ने बताया कि जगदीप धनखड़ के कार्यालय को सील करने और घर को खाली करने के दावे फर्जी हैं.
सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से यह दावा किया जा रहा है कि जगदीप धनखड़ के आधिकारिक कार्यालय को सील कर दिया गया है और पूर्व उपराष्ट्रपति को तुरंत आवास खाली करने के लिए कहा गया है. पीआईबी फैक्ट चेक में ये दावे फर्जी बताए गए हैं.
पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार, यह दावा कि उपराष्ट्रपति का कार्यालय सील कर दिया गया है और तुरंत खाली करने को कहा गया है, झूठा है. गलत जानकारी पर यकीन न करें. किसी भी खबर को शेयर करने से पहले हमेशा आधिकारिक स्रोतों से उसकी पुष्टि जरूर करें.
भारत के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने Monday को स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं. इसके एक दिन बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने Tuesday को उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा था कि जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
–
डीकेपी/
The post जगदीप धनखड़ का कार्यालय सील और घर खाली करने का दावा फर्जी, पीआईबी ने बताया appeared first on indias news.
You may also like
दिल्ली में आज भी तेज बारिश का अलर्ट, पूरा दिन छाए रहेंगे मेघ… UP-बिहार में भी बरसेंगे बादल, जानें अपने इलाके का हाल
पेट की सफाई उतनी ही ज़रूरी है जितनी कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़ˏ
Weather Update: राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ मानसून, अगले 48 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
रोज खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते हैं चमत्कारी फायदे, डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरानˏ
मध्य प्रदेश में मेडिकल छात्रों के सुसाइड की घटनाओं को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगी