New Delhi, 26 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को मलेशिया में आयोजित ‘आसियान-भारत’ शिखर सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित किया. उन्होंने आसियान की सफल अध्यक्षता के लिए मलेशिया के Prime Minister अनवर इब्राहिम को बधाई दी. Prime Minister मोदी ने कहा कि 21वीं सदी India और आसियान की सदी है.
Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि India और आसियान मिलकर विश्व की लगभग एक चौथाई जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा, “हम सिर्फ जियोग्राफी ही शेयर नहीं करते, हम गहरे ऐतिहासिक संबंधों और साझे मूल्यों की डोर से भी जुड़े हुए हैं. हम ग्लोबल साउथ के सहयात्री हैं. हम सिर्फ व्यापारिक नहीं, सांस्कृतिक साझेदार भी हैं.”
उन्होंने कहा कि आसियान India की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का मुख्य स्तंभ है. India हमेशा आसियान सेंट्रलिटी और इंडो पैसिफिक पर आसियान के आउटलुक का पूर्ण समर्थन करता रहा है.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अनिश्चितताओं के इस दौर में भी भारत–आसियान व्यापक रणनीतिक साझेदारी में सतत प्रगति हुई है. हमारी ये मजबूत साझेदारी वैश्विक स्थिरता और विकास का सशक्त आधार बनकर उभर रही है.
Prime Minister मोदी ने कहा कि India हर आपदा में अपने आसियान मित्रों के साथ मजबूती से खड़ा रहा है. मानवीय सहायता और आपदा राहत, समुद्री सुरक्षा और ब्लू इकोनॉमी में हमारा सहयोग तेजी से बढ़ रहा है. इसको देखते हुए, हम 2026 को ‘आसियान-इंडिया समुद्री सहयोग का वर्ष’ घोषित कर रहे हैं.
‘आसियान-भारत’ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने India के कंट्री कोऑर्डिनेटर की भूमिका कुशलता से निभाने पर फिलीपींस के President फर्डिनेंड आर. मार्कोस का धन्यवाद किया.
उन्होंने आसियान के नए सदस्य के रूप में तिमोर-लेस्ते का भी स्वागत किया. बता दें कि दक्षिण पूर्व एशियाई देश तिमोर-लेस्ते इस संगठन का 11वां सदस्य बना है. आसियान के अन्य सदस्यों में मलेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, कंबोडिया, लाओस, वियतनाम, इंडोनेशिया, फिलीपींस, ब्रुनेई और म्यांमार शामिल हैं.
इस दौरान, Prime Minister Narendra Modi ने थाईलैंड की क्वीन मदर सिरीकित के निधन पर सभी भारतवासियों की तरफ से थाईलैंड के राज परिवार और वहां की जनता के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.
–
डीसीएच/
You may also like

सहारनपुर में टायर ऑयल फैक्ट्री में विस्फोट: 2 मजदूरों की मौत और 5 झुलसे, उद्घाटन के सिर्फ 6 दिन बाद हादसा

कानपुर: घाटमपुर में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी का किया हाफ एनकाउंटर

मप्रः खटखरी घटना में शासन की त्वरित कार्रवाई, मेडिकल स्टोर सील, संचालक पर एफआईआर दर्ज

मप्रः जहरीले कफ सिरप केस में सन फार्मा का एमआर गिरफ्तार, दवाई में कमीशन लेने का आरोप

भारत ने चौथी दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 20 स्वर्ण पदक जीतकर किया शानदार प्रदर्शन




