Next Story
Newszop

राधा यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला 'ए' टीम की कप्तान होंगी

Send Push

Mumbai , 10 जुलाई . 7 से 24 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20, वनडे और एकमात्र टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ‘ए’ की कमान स्पिनर राधा यादव संभालेंगी. मिन्नू मणि को इस दौरे के लिए उपकप्तान बनाया गया है.

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 टी20, 3 वनडे और एक चार दिवसीय मैच खेलेगी.

टी20 सीरीज मैके, वनडे सीरीज ब्रिस्बेन के नॉर्थ में खेली जाएगी. चार दिवसीय मैच का आयोजन भी वनडे सीरीज वाले वेन्यू पर ही होगा.

सीनियर भारतीय महिला टीम की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को तीनो प्रारूपों की टीम में शामिल किया गया है.

टी-20 टीम में सजीवन साजना, उमा छेत्री, तितास साधु और शबनम शकील जैसे नाम शामिल हैं. इस फॉर्मेट में श्रेयांका पाटिल की उपलब्धता बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) के फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर करेगा.

प्रिया मिश्रा भी वनडे और एकमात्र टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगी. जब, पूरी तरह से उन्हें फिट घोषित किया जाए.

तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, धारा गुज्जर और जोशिता वीजे को वन-डे और मल्टी-डे मैचों के लिए टीम में रखा गया है.

बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जो टीम भेज रही है, उसमें कई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर शामिल हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम शेफाली वर्मा का है. शेफाली अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. दाहिने हाथ की यह बल्लेबाज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से 5 टेस्ट, 29 वनडे और 89 टेस्ट खेल चुकी है.

टी20 टीम: राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल*, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु.

वनडे और टेस्ट टीम : राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा*, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु.

पीएके/जीकेटी

The post राधा यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला ‘ए’ टीम की कप्तान होंगी first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now