New Delhi, 1 अगस्त . राज्यसभा में Friday को कार्यवाही की शुरुआत हंगामेदार रही. सभापति और विपक्षी सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई.
उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने बताया कि नियम 267 के तहत 30 नोटिस मिले, जिनमें जरूरी सार्वजनिक मुद्दों पर चर्चा के लिए कामकाज स्थगित करने की मांग थी. लेकिन, उन्होंने कहा कि कोई भी नोटिस प्रक्रियात्मक आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता, इसलिए उन्हें स्वीकार नहीं किया गया.
इस पर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और सभापति पर महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर बहस को दबाने का आरोप लगाया.
कई सांसदों ने मिलकर बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा की मांग की, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के मोहम्मद नदिमुल हक, राजद के मनोज कुमार झा, डीएमके के तिरुचि सिवा, कांग्रेस की रंजीत रंजन, नीरज डांगी, रजनी अशोकराव पाटिल और अन्य शामिल थे.
इसके साथ ही, ओडिशा के विपक्षी सदस्यों ने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में खतरनाक वृद्धि का मुद्दा उठाया, जबकि पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधियों ने अन्य राज्यों में बंगाली प्रवासी श्रमिकों के खिलाफ भेदभाव का मुद्दा उठाया.
जेबी माथर (कांग्रेस) और एए राहीम (सीपीआई(एम)) ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दो ननों की गिरफ्तारी पर चर्चा के लिए नोटिस दिया. संजय सिंह (आप) और रामजीलाल सुमन (सपा) ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय निर्यात पर लगाए गए टैरिफ और दंड के आर्थिक प्रभाव पर चर्चा की मांग की. वी सिवदासन (सीपीआई(एम)) ने भारतीय आईटी सेक्टर में बड़े पैमाने पर छंटनी के संकट पर चर्चा की मांग की.
बार-बार अपील के बावजूद, उपसभापति ने दृढ़ता से कहा कि एसआईआर से संबंधित मामला न्यायालय में विचाराधीन है और यह भारत के निर्वाचन आयोग, एक संवैधानिक प्राधिकरण, के अधिकार क्षेत्र में है.
उन्होंने दोहराया कि सदन के नियम स्पष्ट हैं और शून्यकाल तथा प्रश्नकाल को स्थगित कार्य के मंच में नहीं बदला जा सकता.
इसके बाद विरोध-प्रदर्शन तेज हो गए और सांसदों ने नारेबाजी की. नारेबाजी करने वाले सांसदों ने आरोप लगाया कि सभापति उन्हें जनता के मुद्दे उठाने का अधिकार नहीं दे रहे.
आम आदमी पार्टी के अशोक कुमार मित्तल ने शून्य काल के लिए अपनी सूचना पढ़ने की कोशिश की, लेकिन हंगामे की वजह से उनकी आवाज नहीं सुनी गई. सभापति ने विपक्ष को शांत करने की कोशिश की और कहा, “पूरा देश देख रहा है… आप जनता के मुद्दे नहीं उठाने दे रहे, आप नियमों का पालन नहीं करना चाहते.”
हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही सुनाई नहीं दे रही थी, इसलिए सदन को स्थगित करना पड़ा.
दोपहर बाद जब सदन फिर से शुरू होने वाला था, तब भी माहौल तनावपूर्ण था. विपक्ष अपने मुद्दों पर अड़ा हुआ था और सभापति नियमों का पालन कराने पर कायम थे, जिससे दिन की कार्यवाही में और रुकावट आने की संभावना थी.
–
पीएसके
The post राज्यसभा में बहस के अनुरोध को अस्वीकार किए जाने पर हंगामा, कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित appeared first on indias news.
You may also like
Bharatpur: घर की छत गिरी, दबने से दंपती की हुई मौत
Pension Certificate: आपने नहीं करवाया हैं अगर ये सर्टिफिकेट जमा तो रूक सकती हैं आपकी पेंशन
PF Withdrawal: पीएफ विड्राल प्रोसेस हुई और भी आसान, बिना किसी डॉक्यूमेंट के निकाल सकेंगे पैसा
Video: बस वाले ने अचानक लगा दिए ब्रेक तो माँ के हाथ से छूट बाहर जाकर गिरा बच्चा, अनहोनी होने से बची, वीडियो वायरल
जो कभी सुपरस्टार थे, आज गुमनामˈ हैं, इन 5 बॉलीवुड सितारों को अब कोई पूछता तक नहीं