New Delhi, 11 जुलाई . भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार पीयूष श्रीवास्तव ने Friday को कहा कि एक देश के रूप में भारत ने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी है. उन्होंने आगे कहा कि हमने कभी किसी अन्य देश के प्रति आक्रामक इरादे नहीं रखे. हालांकि, हम उचित, निर्णायक और अपनी पसंद के समय पर जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं.
New Delhi में आयोजित एयर कार्गो फोरम इंडिया के वार्षिक सम्मेलन के चौथे संस्करण में उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास जारी रहना चाहिए. अगर हम विशेष रूप से हवाई ढाचें की बात करें तो विमानन क्षेत्र के सामने कई विरोधाभास और चुनौतियां हैं.
उन्होंने कहा, “जब हम एयर कार्गो की बात करते हैं तो इसमें नियामक आयाम, आर्थिक हित और इंफ्रास्ट्रक्चर के पहलू जैसे कई आयाम शामिल होते हैं. सरकार इन सभी को प्राथमिकता दे रही है.”
उन्होंने आगे कहा कि यह प्राथमिकता कॉर्डिनेशन के स्तर पर स्पष्ट है, जैसा कि प्रधानमंत्री के गति शक्ति कार्यक्रम से स्पष्ट होता है.
उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, “गति शक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य समन्वित तरीके से इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना है. दोहराव से बचना और व्यवधानों को कम करना है ताकि इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की समग्र दक्षता में वृद्धि हो सके. इससे, एयर कार्गो सहित सेवाओं की बेहतर डिलीवरी होती है.”
देश में विकसित तकनीकी प्रगति और इंफ्रास्ट्रक्चर के योगदान को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार श्रीवास्तव ने सिंदूर ऑपरेशन का जिक्र किया.
उन्होंने कहा, “हम आज भी अपने एक पड़ोसी देश द्वारा किए गए दुर्भाग्यपूर्ण दुस्साहस को याद करते हैं, जैसा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुआ था. हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी की बदौलत हमने उन्हें करारा झटका दिया था, लेकिन इसमें देश में विकसित तकनीकी प्रगति और इंफ्रास्ट्रक्चर का भी योगदान था. हमारी आर्थिक मजबूती ने जवाब देने की हमारी क्षमता मजबूत किया.”
उन्होंने आगे कहा, “हम एक व्यापक विमानन इकोसिस्टम को विकसित करने के लिए काम कर रहे हैं – न केवल एयर इंफ्रास्ट्रक्चर बल्कि सहायक सेवाएं भी, जिनमें एमआरओ, विमानों को लीज पर देना और वित्तपोषित करना, तथा यहां तक कि भारत में विमान निर्माण क्षमताओं की संभावनाएं तलाशना शामिल है.”
–
एसकेटी/
The post एक देश के रूप में भारत ने हमेशा विकास को दी प्राथमिकता : पीयूष श्रीवास्तव first appeared on indias news.
You may also like
भाई-भतीजे के बीच जमीन विवाद ने ली जान, चाची ने चाकू से किया हमला
रतनगढ़ वाली माता मंदिर: आस्था का अद्भुत केंद्र
2 दिन में मस्से गायब! बवासीर के इस देसी इलाज ने कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई '
बाल झड़ना हो या गंजापन… इस घरेलू फार्मूले ने मचाई ऐसी धूम कि डॉक्टर भी सोच में पड़ गए '
ताजा खाना सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन ये 5 चीजें बासी होने पर शरीर के लिए बन जाती हैं अमृत '