अंबाला/चंडीगढ़, 5 नवंबर . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा Haryana विधानसभा चुनाव में कथित ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाने के बाद प्रदेश की राजनीति तेज हो गई है. राहुल गांधी के बयान पर सत्तारूढ़ भाजपा ने उन पर तीखा पलटवार किया है. Haryana के मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी समाज को वर्गों में बांटकर आपसी झगड़े पैदा करना चाहते हैं.
मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के नेता लगातार देश को बांटने वाली भाषा बोल रहे हैं. अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी समाज को वर्गों में बांटकर आपसी झगड़े पैदा करना चाहते हैं. उनके ऐसे बयान लोगों के बीच फूट डालने का काम करते हैं.
Chief Minister के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रेय ने से बातचीत में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की लगातार हार से वह पूरी तरह हताश हो चुके हैं और अब बहाने बनाकर अपनी असफलता छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. अत्रेय ने कहा कि कांग्रेस की लगातार हार से राहुल गांधी हताश हैं. वह ऐसे बहाने ढूंढ रहे हैं ताकि हार का दोष खुद पर न आए. जिस तरह से उन्होंने ‘जेन-जी’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया, उससे स्पष्ट है कि वह देश में अराजकता फैलाने की मानसिकता रखते हैं.”
अत्रेय ने आगे कहा कि राहुल गांधी को अब यह एहसास हो गया है कि उनका गठबंधन बिहार में हार की ओर बढ़ रहा है, इसी कारण वह पहले से ही हार के बहाने तैयार कर रहे हैं. Haryana में कांग्रेस की हालत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने ही नेताओं से संवाद नहीं करते.
उन्होंने कहा कि Haryana कांग्रेस के नेता खुद मंचों से स्वीकार कर चुके हैं कि गलत टिकट वितरण और गुटबाजी के कारण पार्टी को नुकसान हुआ. यहां तक कहा गया कि कांग्रेस पर एक ही परिवार का कब्जा है. ऐसे में राहुल गांधी के बयान झूठ और भ्रम फैलाने वाले हैं.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

1 दिसंबर से महंगे हो जाएंगे मोबाइल रिचार्ज प्लान? 199 रुपये वाला पैक 299 का, बड़ा दावा

नए सचिवालय के लिए चिह्नित जमीनों पर मांगी गई स्टेटस रिपोर्ट, जान लीजिए क्या है सरकार की पहली पंसद

'बड़ी उम्र वालों के लिए अफेयर छिपाना आसान', ट्विंकल खन्ना के बयान पर फिर छिड़ी बहस, कहा- पार्टनर बदलना अच्छी बात

पॉपुलर TV स्टार, दूसरे शहर में छुपा रखे थे बीवी-बच्चे, मुंबई में एक्ट्रेस संग था लिव-इन में, ऐसे फूटा भांडा

Petrol Diesel Price:देश के बड़े शहरों और राजस्थान में आज किस भाव बिक रहा पेट्रोल डीजल, अभी करें पता




