New Delhi, 23 अक्टूबर . ‘छठ पूजा 2025’ की तैयारियों को लेकर दिल्ली Government युद्धस्तर पर जुटी हुई है. राजधानी में इस वर्ष 1300 से अधिक घाटों पर भव्य और ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में उपGovernor विनय कुमार सक्सेना और कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने Thursday को वासुदेव घाट का संयुक्त निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान दोनों नेताओं ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सफाई, लाइटिंग, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इस मौके पर दिल्ली Government, नगर निगम और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
निरीक्षण के बाद मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “दिल्ली में इस वर्ष छठ पूजा का आयोजन अब तक का सबसे व्यापक और भव्य आयोजन होने जा रहा है. हमारा उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध अनुभव मिले.”
उन्होंने कहा कि यह Government कहने वाली नहीं, बल्कि करने वाली Government है. Chief Minister रेखा गुप्ता की Government की यह पहली छठ पूजा है और पहली ही बार यमुना किनारे पूजन का संकल्प पूरा होने जा रहा है. यह दिल्ली के लिए गर्व का क्षण है कि श्रद्धालु परंपरागत तरीके से यमुना तट पर पूजा-अर्चना कर सकेंगे.
कपिल मिश्रा ने कहा कि पिछली Government ने जानबूझकर छठ पूजा पर रोक लगाई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया था, लेकिन इस बार पूर्वांचलवासी गर्व और स्वाभिमान के साथ अपना पर्व मनाएंगे.
उन्होंने कहा कि पिछले छह साल से यमुना किनारे छठ पूजा पर बैन लगा हुआ था, मगर इस बार ऐसा नहीं है. अब दिल्ली की Government हर श्रद्धालु के साथ खड़ी है और उनके आस्था पर्व को सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है.
बता दें कि इस वर्ष दिल्ली Government ने यमुना तट सहित 1300 से अधिक घाटों पर छठ पूजा के आयोजन की तैयारी की है. सभी स्थलों पर लाइटिंग, टेंट, सुरक्षा व्यवस्था और सफाई अभियान को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
पत्नी से झगड़ कर फंदे से लटकर कर ली खुदकुशी
मंच ने छठ महापर्व पर 200 वतियों में बांटा पूजन सामग्री
तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार तीन घायल
जिला कारागार में बड़ी संख्या में पहुंचीं बहनों ने किया बंदी भाइयाें का टीका
वाराणसी: भगवान चित्रगुप्त की जयंती काे कायस्थ समाज ने उत्साह के साथ मनाया, कलम दवात का पूजन