मुंबई, 9 मई . इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में भारतीय रिटेल सेक्टर में सालाना आधार पर 169 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रमुख महानगरों में नए रिटेल स्टोर खोलने की मजबूत गति जारी रही.
जेएलएल इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रिटेल सेक्टर में ग्रॉस लीजिंग एक्टिविटी को लेकर तिमाही आधार पर 9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.
टॉप सात शहरों में रिटेल स्पेस की मांग में निरंतर वृद्धि जारी रही, वहीं नए रिटेल स्पेस का निर्माण भी एक नए उच्च स्तर पर पहुंच गया.
वर्ष 2025 की पहली तिमाही के दौरान टॉप सात शहरों में शॉपिंग मॉल और हाई स्ट्रीट में रिटेल विक्रेताओं ने 3.1 मिलियन वर्ग फुट लीज पर दिए.
वर्ष के पहले तीन महीनों में सप्लाई फ्रंट पर 2 मिलियन वर्ग फीट के नए रिटेल स्पेस जोड़े गए.
लीजिंग वॉल्यूम के भौगोलिक प्रसार को लेकर बेंगलुरु और हैदराबाद ने मिलकर भारत की कुल लीजिंग गतिविधि का 60 प्रतिशत हिस्सा लिया.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन दोनों शहरों की प्रमुख सड़कों पर उपनगरीय सूक्ष्म बाजारों में वाइब्रेंट लीजिंग देखी गई, जिसमें दैनिक जरूरतों और किराने, खाद्य और पेय पदार्थ और फैशन और परिधान जैसे रिटेलर कैटेगरी से बड़े स्टोर आकार की जरूरतें सामने आईं.
रिटेलर कैटेगरी में फैशन और परिधान भारत के खुदरा परिदृश्य में सबसे आगे बने रहे.
जेएलएल के मुख्य अर्थशास्त्री, अनुसंधान और आरईआईएस भारत प्रमुख, डॉ. सामंतक दास ने कहा, “इस सेगमेंट ने 2025 की पहली तिमाही में लीजिंग एक्टिविटी में महत्वपूर्ण 31 प्रतिशत हिस्सा लिया. कंटेम्पररी और फास्ट फैशन को पूरा करने वाले ब्रांडों ने भारतीय रिटेल परिदृश्य में मौजूदा और नए प्रवेशकों के रूप में तेजी से फुटप्रिंट का विस्तार किया, ताकि युवा जनसांख्यिकी की बढ़ती जरूरतों को पूरा किया जा सके.”
तिमाही के दौरान, घरेलू खुदरा विक्रेताओं ने 86 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ रिटेल स्पेस पर कब्जा करना जारी रखा. इस तिमाही में अंतरराष्ट्रीय मूल के 8 नए ब्रांडों ने देश में अपना पहला रिटेल स्टोर खोला.
जेएलएल के ऑफिस लीजिंग और रिटेल सर्विसेज इंडिया हेड, राहुल अरोड़ा ने कहा, “इन खुदरा विक्रेताओं में फास्ट-फैशन ब्रांड, यूरोपीय कॉफी दिग्गज और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माता शामिल थे. भारत में बढ़ते आउट-ऑफ-होम कॉफी बाजार ने आर्टिसनल ब्रूइंग और प्रीमियम कॉफी सेगमेंट को पूरा करने वाले नए अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को आकर्षित करना जारी रखा है.”
–
एसकेटी/
The post first appeared on .
You may also like
मकान में रखे पटाखों में हुआ विस्फोट, मकान ध्वस्त
अंडा वेज है या नॉन वेज? वैज्ञानिकों का जवाब सुनकर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा आपका डाउट ˠ
चेहरे पर सुकून, दिल में खुशी... धर्मशाला से लौट रहे खिलाड़ियों का कुछ ऐसा था ट्रेन में रिएक्शन
पुलिस यूनिफॉर्म में कंधे पर रस्सी का रहस्य: जानें इसके उपयोग
BILLIONAIRE8EXCHANGE: Transforming Business Operations with Advanced Automation