मुंबई, 23 मई . फिल्म ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट को लेकर कई खबरें चल रही हैं. हाल ही में एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि अभिनेता परेश रावल ने इस फिल्म की शूटिंग नहीं की है. दरअसल, सोशल मीडिया पर खबरें थीं कि एक्टर ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, जो कि गलत है. परेश रावल के किसी करीबी सूत्र ने साफ किया कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग नहीं की है.
परेश रावल ने सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ में बाबूराव का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया. इस खबर ने फिल्म के फैंस और मीडिया में चर्चा बढ़ा दी है.
यह बयान उस समय आया है जब एक विवाद चल रहा है. यह विवाद अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स की तरफ से शुरू हुआ है. एक्टर ने परेश रावल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गैर-पेशेवर व्यवहार किया है.
अक्षय के वकील का कहना है कि जब परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से अलग होने का फैसला किया, तो उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया.
वकील ने बताया कि फिल्म की करीब 3 मिनट 30 सेकंड की शूटिंग पहले ही हो चुकी है.
इन आरोपों के बीच, परेश रावल के करीबी एक सूत्र ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा, “परेश रावल जैसे कलाकार, जिनका चार दशकों का शानदार काम है, उन्हें ‘गैर-पेशेवर’ कहना न केवल गलत है बल्कि मजाकिया भी लगता है. साफ बात ये है कि फिल्म की असली शूटिंग तो शुरू ही नहीं हुई है. केवल एक प्रोमो शूट हुआ था, असली फिल्म की शूटिंग अगले साल होने वाली है. इसलिए यह कहना कि उन्होंने फिल्म छोड़ दी, यह पूरी तरह से गलत है.”
सूत्र ने आगे कहा, “परेश रावल फिल्म से बहुत पहले ही बाहर हो गए थे. तब लाइट, कैमरा, और शूटिंग का शोर-शराबा शुरू भी नहीं हुआ था. उन्होंने अपना करियर एक-एक किरदार के साथ बनाया है. वे अपने काम से, ईमानदारी, अनुशासन और हुनर से आगे बढ़े हैं, न कि अफवाहों या खबरों से. उन्हें ऐसे विवादों की जरूरत नहीं है और वे इससे प्रभावित भी नहीं होते.”
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
ट्रंप प्रशासन को जज का आदेश, लॉस एंजिल्स और कैलिफोर्निया में आव्रजन छापे फौरन रोके जाएं
Heart attack in bathroom: अक्सर लोगों को बाथरूम में ही क्यों आता है हार्ट अटैक? जानिए इसके पीछे क्या हैं कारण
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम, पति की बदल जाएगी किस्मत, घरेलू दुःख होंगे दूर '
Sawan 2025: सावन के पहले शनिवार को करले आप भी ये तीन उपाय, कुछ ही घंटों में आपको दिखने लगेगा बदलाव
आज मचेगा बारिश का कहर! यूपी के 12 जिलों में रेड अलर्ट, लखनऊ में सुबह से ही आफत की बरसात