पटना, 20 जुलाई . बिहार में मानसून की सक्रियता के बाद गंगा सहित कई नदियों में उफान है. पटना के दियारा इलाकों में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण लोगों के सामने भारी परेशानी खड़ी हो गई है. बिहार में गंगा, बूढ़ी गंडक और पुनपुन नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. ये तीनों नदियां खतरे के लाल निशान को पार कर गई हैं.
इसी क्रम में गंगा के जलस्तर बढ़ने से दियारा इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है. धनरुआ, दनियावां और फतुहा के कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. इस बीच, पटना जिला प्रशासन ने 78 विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. बताया जाता है कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद मनेर और दानापुर प्रखंडों के टाल क्षेत्रों में भी बाढ़ का पानी भर गया है.
बिहार जल संसाधन विभाग के मुताबिक, Sunday को गंगा नदी पटना जिले में दीघा, गांधीघाट और हाथीदह के पास खतरे के निशान को पार कर गई है जबकि पुनपुन नदी श्रीपालपुर में लाल निशान के ऊपर बह रही है. बूढ़ी गंडक खगड़िया में रौद्र रूप में है और वहां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस बीच, पटना जिले के मनेर में सोन नदी का जलस्तर सुबह छह बजे खतरे के निशान से 25 सेंटीमीटर ऊपर था. इसके जलस्तर में Monday को कमी होने की संभावना है.
इधर, रोहतास जिले में सोन नदी के कटाव को लेकर तटीय गांव के लोग सशंकित हैं. सोन नदी के उफान पर होने के कारण नौहट्टा और तिलौथू इलाकों में बाढ़ का पानी कई गांवों में फैल गया है. बताया गया कि बाढ़ का पानी खेतों में भी फैल गया है, जिससे खड़ी फसलों के भी नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि Saturday को Chief Minister नीतीश कुमार ने गंगा के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया था. Chief Minister ने पटना सिटी के कंगन घाट से दानापुर के नासरीगंज घाट तक गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण किया. इस दौरान Chief Minister जेपी गंगा पथ पर एलसीटी घाट से गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लेने के बाद एनआईटी घाट पहुंचे थे, जहां उन्होंने गंगा नदी के बढ़े जलस्तर एवं तटीय इलाकों की वर्तमान स्थिति की पूरी जानकारी अधिकारियों से ली थी.
–
एमएनपी/एएस
The post बिहार में गंगा सहित कई नदियां उफान पर, दियारा इलाकों में बढ़ी परेशानी appeared first on indias news.
You may also like
केरल में पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में थरूर को आमंत्रित नहीं करेंगे : मुरलीधरन
सुहानी शाह ने रचा इतिहास, एफआईएसएम जीतने वाली पहली भारतीय बनी
दुबई और स्पेन यात्रा से मध्य प्रदेश को मिले 11 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव
विवाहिता के कम मार्क्स आए तो उठाया खौफनाक कदम, 4 साल पहले बसाया घर पलभर में उजड़ गया
नुनेज ने हैट्रिक लगाकर लिवरपूल को स्टोक सिटी पर 5-0 से जीत दिलाई