New Delhi, 25 अक्टूबर . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए Saturday को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला गया मैच बेहद यादगार रहा. रोहित ने अपने बल्ले के साथ-साथ फील्डिंग में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की.
रोहित शर्मा ने Saturday को दो कैच पकड़े. रोहित ने मिचेल ओवेन और नाथन एलिस के कैच पकड़े. नाथन एलिस का कैच रोहित के वनडे करियर का 100वां कैच था. वनडे क्रिकेट में 100 कैच पकड़ने वाले वह सातवें भारतीय खिलाड़ी बन गए. रोहित ने ये उपलब्धि अपने 276वें मैच में हासिल की.
रोहित से पहले विराट कोहली (305 मैच में 164 कैच), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 मैच में 156 कैच), सचिन तेंदुलकर (456 मैच में 140 कैच), राहुल द्रविड़ (344 मैच में 124 कैच), सुरेश रैना (226 मैच में 102 कैच), और सौरव गांगुली (311 मैच में 100 कैच) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने सिडनी मैच में 125 गेंद पर 3 छक्के और 13 चौके लगाते हुए 121 रन की पारी खेली. रोहित का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह 50वां शतक (तीनों फॉर्मेट मिलाकर) था. वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले India के तीसरे और ओवरऑल 10वें बल्लेबाज हैं.
रोहित शर्मा की शतकीय पारी की बदौलत India ने 237 के लक्ष्य को 38.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया. रोहित और विराट के बीच 168 रन की नाबाद साझेदारी हुई. कोहली 81 गेंद पर 74 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज घोषित किया गया. उन्होंने दूसरे वनडे में भी 73 रन बनाए थे.
रोहित शर्मा और विराट कोहली का संभवत: ये आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा था. इस दौरे का दोनों ही दिग्गजों ने यादगार समापन किया.
–
पीएके
You may also like

भारत के उपराष्ट्रपति की पहली विदेश यात्रा, अचानक पहुंचे इस देश, भारतीय समुदाय को किया संबोधित

अब बलिया से डायरेक्ट पहुंचिए सिवान, घूमकर जाने का झंझट होगा खत्म, घाघरा नदी पर बनेगा पक्का पुल

पत्नी की नियत अच्छी है या बुरी? ऐसे करें चेक, तुरंत` पकड़ी जाएगी चोरी

नीतीश कुमार पूर्ण बहुमत के साथ फिर से बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री: रामदास आठवले

प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' में छठ महापर्व को बताया एकता का प्रतीक, हजारीबाग में लोगों में उत्साह




